Advertisment

किस गेल की होने वाली है लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एंट्री, गुजरात जायंट्स के अगले मैच में सहवाग के साथ लगाएंगे चौके-छक्के

क्रिस गेल दुनिया के सबसे महान टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chris Gayle ( Image Credit: Twitter)

Chris Gayle ( Image Credit: Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच बेहद ही उत्साह पैदा कर दिया है। फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते देखना काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स फ्रैंचाइज़ी के फैंस और टीम के लिए बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गुजरात के अगले मैच के लिए वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल टीम में शामिल होंने वाले हैं। यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है।

Advertisment

यह प्रशंसकों के लिए बेहद ही अहम पहल होगा जब वह गेल और वीरेंद्र सहवाग जैसे दो विस्फोटक बल्लेबाजों को एक साथ बल्लेबाजी करते देखेंगे। इन दोनों बल्लेबाजों को गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए जाना जाता है और इनका एक ही टीम में होना बेहद ही विनाशकारी है।

क्रिस गेल दुनिया के सबसे महान टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा टी-20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 463 मैचों में 1056 छक्के लगाए हैं। बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है और दूसरे सीजन को लोग बेहद ही प्यार दे रहे हैं। सहवाग की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स फिलहाल चार मैचों में पांच अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, उनके पास मौका है कि वह इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स को हराकर नंबर 1 स्थान हासिल कर सके।

क्रिस गेल फैंस के बीच हैं काफी लोकप्रिय

Advertisment

बता दें कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज के टी-20 स्पेशलिस्ट हैं, उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह अपनी बल्लेबाजी शैली के अलावा मैदान में अपनी हरकतों के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यूनिवर्स बॉस ने हाल ही में The 6ixty के पहले सीजन के साथ लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी की है। वह इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में भी नहीं खेले थे।

गुजरात जायंट्स की टीम- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओ’ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिसला और अजंता मेंडिस।

Cricket News General News Legends League Cricket LLC Chris Gayle