दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। राजनीतिक मतभेदों के चलते दोनों देश पिछले कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं। वे सिर्फ इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं।
इस साल भारत और पाकिस्तान दो मेगा टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे से टक्कर लेते नजर आएंगे। दोनों टीमें 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भिड़ेंगी, जिसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में होगा।
दरअसल, भारत के खिलाफ मैच छोड़कर पाकिस्तान के अपने चारों मुकाबले अपनी सरजमी पर खेलेगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले सहित नौ मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में होगा।
वहीं एशिया कप के बाद दोनों देश भारत की मेजबानी में साल के आखिर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टक्कर लेते नजर आएंगे। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले की मेजबानी करने के लिए अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुमार नरेंद्र मोदी स्टेडियम तैयार है।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए, इंटरनेशनल क्रिकेट निकाय से ग्राउंड बदलने की गुहार लगा रहा है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का अपने ही बोर्ड को लेकर एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
पीसीबी को फटकार लगाते नजर आए शाहिद अफरीदी
अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बना चुके लाला के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि अहमदाबाद के उस स्टेडियम में कोई भूत है क्या, पीसीबी क्यों वहां खेलने से इनकार कर रहा है।
अफरीदी ने आगे पीसीबी को सलाह देते हुए कहा कि मुझे लगता है पाकिस्तान टीम को वहां पर खेलना चाहिए और जीतना चाहिए। इसको एक चुनौती के रूप में लेते हुए जीत दर्ज करनी चाहिए। क्योंकि आखिर में जीत ही मायने रखेगी। अगर दूसरी टीम वहां खेल सकती है तो आपको भी खेलना चाहिए, इसे पॉजिटिव रूप से लें। इतने बड़े स्टेडियम में इतने सारे भारतीय दर्शकों के बीच जीतना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए।