/sky247-hindi/media/post_banners/NOlj8qw2P7hO12wWV3xY.webp)
रोहित शर्मा का मजेदार जवाब: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां ट्टी-20 सीरीज खेली जा रही है। टी-20 सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है और सीनियर्स को आराम दिया गया है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया है। रोहित इस समय अमेरिका में हैं और वहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 को लेकर कई मुद्दों पर टिप्पणी की। इसी बीच एक सवाल के जवाब में रोहित ने जो कहा उसे सुनकर रोहित की पत्नी रितिका भी हंस पड़ीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित के जवाब से हंसी आ गई
कप्तान रोहित अपने कॉमेडी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, जब रोहित से पूछा गया कि पाकिस्तान टीम में सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है तो उन्होंने रिपोर्टर से दोबारा वही सवाल पूछा। तब भारतीय कप्तान ने जवाब दिया, "सभी अच्छे गेंदबाज हैं यार... नाम पुकारने से बहुत विवाद होता है। एक का नाम लेंगे तो दूसरे को बुरा लगेगा, इसलिए सभी खिलाड़ी अच्छे हैं।" रोहित का ये जवाब सुनकर दर्शकों के बीच हंसी का माहौल बन गया और सबकी हंसी छूट गई। कार्यक्रम में मौजूद रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी मुस्कुराने लगी।
यहां देखें वीडियो
Coach Sab dar kiun rahe he lelen name😂💯.#RohitSharmapic.twitter.com/l0aH3joSgQ
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) August 7, 2023
आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. दो सितंबर को एशिया कप और 15 अक्टूबर को विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे।
IND vs PAK: वर्ल्ड कप में 7 बार भीड़ चुके हैं भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान इससे पहले सात बार 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं। साल 1992 में शुरू हुए मेगा टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद से वे एकमात्र बार साल 2007 में नहीं मिले थे। क्योंकि, दोनों टीमों शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।