लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 का तीसरा संस्करण 31 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त को समाप्त होगा। इस लीग के लिए ड्राफ्ट 5 जुलाई को की गई है। श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के जरिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रखने का मौका मिलेगा।
LPL लीग 2022 की कुछ बातें
इस टूर्नामेंट के मुकाबले आरपीआईसीएस, कोलंबो, हंबनटोटा और सैंड द एमआरआईसीएस में खेले जाएंगे। LPL के ड्राफ्ट में 20 राउंड हुए जिसमें प्लेयर को एक श्रेणी में बांटा गया था। विदेशी खिलाड़ियों को ‘इंटरनेशनल रूबी’, ‘इंटरनेशनल सफायर’, ‘इंटरनेशनल डायमंड ‘ए’ और ‘बी” और ‘इंटरनेशनल प्लेटिनम’ जैसी कई श्रेणियों में रखा गया है। इन सबके अलावा श्रीलंका के प्रतिभाशाली अंडर-23 स्तर के युवा खिलाड़ियों को ‘गोल्ड राउंड’ में रखा गया।
इस प्लेयर ड्राफ्ट में 353 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं जिसमें 180 विदेशी खिलाड़ी और 173 फर्स्ट क्लास श्रीलंकन प्लेयर शामिल हैं। प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे यानि श्रीलंका के 14 और विदेशों के 6 खिलाड़ी।
LPL में भाग लेने वाली टीमें
साल 2020 और 2021 में इस लीग के 2 सीजन खेले जा चुके हैं, दोनों ही सीजन में जाफना किंग्स चैंपियन रही है। किंग्स इस बार भी जीत की उम्मीद से उतरेगी ताकि वह हैट्रिक जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास करेगी। जाफना किंग्स के अलावा, अन्य चार टीमों में कोलंबो स्टार्स, दांबुला जायंट्स, गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी वारियर्स शामिल हैं।
यहाँ देखें अंतिम टीम
दांबुला जाइंट्स
डी आर्शी शॉर्ट, दसुन शनाका, बेन कटिंग, भानुका राजपक्षा, संदीप लमिछाने, टिम सेफर्ट, हैदर अली, चतुरंगा डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, नुवान प्रदीप, शेल्डन कोट्रेल, थारिंडु रत्नायके, प्रमोद मदुसन, लसित क्रूसपुले, कलाना परेरा, दिलुम सुदीरा, सचिता जयाथिलके, दसुन हेमंता, सासा डी एल्विस, रविंदु फर्नांडो।
कोलंबो स्टार्स
ड्वेन प्रिटोरियस, एंजेलो मैथ्यूज, आसिफ अली, चरिथ असलंका, डॉमिनिक ड्रेक्स, फजलहक फारुकी, नवीन उल हक, निरोशन डिकवेला, दिनेश चंदीमल, धनंजया लक्ष्ण, करीम जनत, शेकुगा प्रसन्ना, जेफरी वांडरसे, इशान जयारत्ने, मुदिता लक्ष्ण, लक्षिता मनासिंघे, केविन कोटिहिगोडा, चतुरंगा कुमारा, नवोद परनाविताना, चमोद बटागे
जाफना किंग्स
एविन लुईस, थिसारा परेरा, हार्डस विल्जोन, धनंजया डी सिल्वा, शोएब मलिक, शहनवाज दाहनी, रहमनुल्लाह गुरबाज, महेश तीक्ष्णा, बिनौरा फर्नांडो, दुनीथ वेल्लागे, ट्रिस्टान स्टब्स, प्रवीन जयाविक्रमे, सुमिंदा लक्ष्ण, सदीरा समराविक्रमा, दिलशान मदुशनाका, निपुन धनंजया, विजयाकांत व्यासकांता, थीसान विदुशान, टी. दिनोशान, असन रंदीका
कैंडी फैल्कांस
कार्लोस ब्रेथवेट, वानिंदु हसरंगा, फेबियन एलन, चामिका करुणारत्ने, आंद्रे फ्लेचर, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रिस ग्रीन, इसुरु उडाना, मथीशा पथिराना, असेन बंडारा, उसमना शेनवारी, कामिंदु मेंडिस, असन प्रियांजन, मिनोद भानुका, अविष्का परेरा, असिन डेनियल, मलिंदा पुष्पकुमारा, जनित लियांगे, लसित अब्येरत्ने, काविन बंडारा
गाले ग्लेडिएटर्स
इमाद वसीम, दनुष्का गुनाथिल्का, फहीम अशरफ, दुष्मांता चामीरा, जानेमन मलान, क्वैस अहमद, आजम खान, कुसल मेंडिस, लक्ष्ण संदाकन, नुवान तुसारा, सरफराज अहमद, पुलीना थरंगा, नुवानिंदु फर्नांडो, निमेश विमुक्ति, मोविन सुवासिंगा, निपुन मलिंगा, सासिंदु कोलोम्बागे, लक्ष्ण गामेगा, थारिंडु कौशल, सम्मु असन