Advertisment

विराट कोहली की शतकीय पारी पर बयान देते हुए पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने उगला जहर, फैंस ने सोशल मीडिया पर दिखाया आईना!

author-image
Joseph T J
New Update
Mohammad Hafeez calls Virat Kohli selfish

Mohammad Hafeez calls Virat Kohli selfish

ND vs SA: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के 37वें मैच में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की। मैच में विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की मदद से भारत ने निर्धारित ओवरों में 326 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में पूरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 83 रनों पर सिमट गई। वहीं मैच में भारत ने 243 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Advertisment

वहीं विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इतिहास रचा दिया। इस पारी के साथ विराट वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर आ गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के 49-49 शतक हैं, कोहली 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बनने की दहलीज पर हैं। वर्ल्ड कप में आई इस यादगार पारी के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कोहली को बधाई दे रहे हैं।  लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उनकी पारी को स्वार्थी बताया।

 

विराट कोहली की शतकीय पारी पर मोहम्मद हफीज ने दिया चौंकाने वाला बयान 

Advertisment

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए थे, कोहली ने 121 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली का ये 49वां वनडे शतक था। कोहली की इस शतकीय पारी की मदद से भारत बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर लगाने में कामयाब रहा। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 327 रनों का पीछा करते हुए 83 रनों पर सिमट गई, भारत ने 243 रनों से जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपना टॉप का स्थान पक्का किया। विराट कोहली को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया।

इस बीच मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, “कोहली ने 97 रन बनाने के बाद जो आगे की अप्रोच दिखाई, वह सही नहीं थी। 49वें ओवर में आप अपने रिकॉर्ड के बारे में सोच रहे हो ना कि टीम के बारे में। आप अंतिम ओवरों में एक रन लेने के लिए नहीं सोच सकते, ठीक है रिकार्ड्स आता है लेकिन ऐसी स्थिति में इस सोच के साथ नहीं खेलना चाहिए। 98 के बाद उन्होंने 1 रन लेना चाहा ताकि 99 हो जाए, फिर 1 रन ताकि 100 रन हो जाए। इसका मतलब आप अपने रिकॉर्ड की सोच रहे हो, मान लो ये रन चेज़ हो जाता तो फिर।”

Advertisment

हाफीज ने आगे कहा, “अगर बड़ा शॉट मारते हुए एक रन आए तो ठीक है, लेकिन उनका इरादा ही एक रन लेने का था। ठीक है लोग उनकी तारीफ़ करेंगे, मैं खुद उनका बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन इस पहलू पर मैं उनके समर्थन में नहीं हूं।”

फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Virat Kohli Mohammad Hafeez Mohammad Hafeez calls Virat Kohli selfish