Advertisment

IND vs AUS मैच के बाद कोहली-राहुल दोनों में से कौन बना एशिया का नंबर 1 बल्लेबाज?

कोहली एशिया में नंबर 1 बल्लेबाज की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को भी दरकिनार कर दिया.  

author-image
Joseph T J
New Update
kl rahul and virat kohli

विराट कोहली केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के 5वें मैच में भारत के केएल राहुल और विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में कोहली ने एक नहीं, बल्कि दो अद्भुत रिकॉर्ड तोड़े। इसके जरिए कोहली एशिया में नंबर 1 बल्लेबाज की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को भी दरकिनार कर दिया.  

Advertisment

विराट कोहली हैं एशिया के नंबर 1 बल्लेबाज:

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों पर 85 रन बनाए. कोहली 6 चौकों की मदद से यह रन बनाने में सफल रहे. इन रनों के साथ विराट कोहली ने एक बार फिर अपना नाम दुनिया के महानतम बल्लेबाजों की कतार में शामिल कर लिया है. कोहली अब एशिया में सबसे तेज 15,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Advertisment

केएल राहुल के साथ ये है विराट कोहली का रिकॉर्ड:

कोहली ने राहुल के साथ एशिया में नंबर-1 बनकर एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की थी. इसके साथ ही ये जोड़ी विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई.  

Advertisment

 इन दिग्गजों को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड:

कोहली-राहुल की 165 रनों की साझेदारी ने तोड़ा अजय जड़ेजा और रॉबिन सिंह का रिकॉर्ड. 1999 में जडेजा-रॉबिन ने 141 रन की पार्टनरशिप की थी, जबकि 2019 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 127 रन बनाए. लेकिन कल के मैच में चौथे विकेट के लिए राहुल-कोहली की साझेदारी विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 2015 में ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 196 रनों की पारी खेलने वाली धोनी और रैना की जोड़ी साझेदारी के मामले में पहले स्थान पर है।

ODI World Cup 2023