Advertisment

क्या दीपक चाहर की शादी के रिसेप्शन में पाकिस्तानी पेसर हसन अली मौजूद थे?

भारतीय खिलाड़ी दीपक चाहर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली की संदिग्ध मौजूदगी से फैंस हैरान रह गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
‘Is That Hasan Ali?’ At Deepak Chahar’s Reception (Photo Source: Twitter)

‘Is That Hasan Ali?’ At Deepak Chahar’s Reception (Photo Source: Twitter)

भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 1 जून को आगरा में अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ विवाह किया। दीपक ने पिछले साल यूएई में चेन्नई और पंजाब के बीच इंडियन टी-20 लीग 2021 लीग मैच के दौरान जया के लिए अपने प्यार का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया था। वहीं, हाल ही में शादी के बाद चाहर ने रिसेप्शन पार्टी दी थी जिसमें कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।

Advertisment

आगरा के क्रिकेटर ने दिल्ली में अपने साथियों, दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की। इसमें शामिल होने वाले क्रिकेटरों में ऋषभ पंत, कर्ण शर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह आदि का नाम है। हालांकि, उपस्थित लोगों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली का एक लुक था, जिसने सभी प्रशंसकों को हैरान कर दिया और क्रिकेट फैंस उत्सुक हो गए।

क्या दीपक चाहर की रिसेप्शन पारी में हसन अली थे?

हसन अली की हमशक्ल कोई और नहीं बल्कि भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद थे, जिन्होंने सितंबर 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से 11 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 14 टी-20 में भाग लिया है। साथ ही वह संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का एक अभिन्न सदस्य था।

Advertisment

खलील को आखिरी बार इंडियन टी-20 लीग 2022 के दौरान एक्शन में देखा गया था जहां उन्होंने दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट का समापन किया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इस संस्करण में पांचवें स्थान पर रही।

पेशेवर मोर्चे पर चाहर के बारे में बात करें तो चेन्नई ने उन्हें फरवरी में बेंगलुरु में मेगा नीलामी के दौरान 14 करोड़ रुपये में वापस खरीदा। दुर्भाग्य से उनके और चेन्नई के लिए दीपक इस साल के टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सके और चोटिल होकर बाहर हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान लगी गंभीर चोट की वजह से दीपक चाहर को लम्बे वक़्त तक मैदान से दूर रहना पड़ा, जिस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में NCA में रिहेबिलिटेट किया।

Cricket News India Pakistan Deepak Chahar Hasan Ali