Advertisment

'जूनियर मलिंगा' के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना को चेन्नई ने मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया

चेन्नई ने एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के उभरते हुए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Matheesha Pathirana: (Image Source: BCCI/IPL)

Matheesha Pathirana: (Image Source: BCCI/IPL)

चेन्नई के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टीम के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और चोट की गंभीरता के कारण उन्हें अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। वहीं चेन्नई ने एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के उभरते हुए तेज गेंदबाज सनसनी मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है।

Advertisment

'जूनियर मलिंगा' के नाम से मशहूर

मथीशा पथिराना एक श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अंडर -19 विश्व कप के 2020 और 2022 संस्करणों में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उनका गेंदबाजी एक्शन श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है और इसलिए मथीसा को जूनियर मलिंगा के नाम से जाना जाता है।

पथिराना उस समय पहली बार सुर्खियां में आए, जब उन्होंने 2020 अंडर-19 विश्व कप के दौरान एक मैच में यशस्वी जायसवाल को 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। उस डिलीवरी के साथ उन्होंने 2003 विश्व कप में शोएब अख्तर की 163.3 किमी प्रति घंटे की सबसे तेज गेंद को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि, बाद में पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण स्पीड गलत तरीके से रिकॉर्ड हो गई थी।

Advertisment

2021 सीजन में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हुए थे शामिल

इससे पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी की नजर पहले से ही मथीशा पिथराना पर थी, क्योंकि मथीशा इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण में टीम का हिस्सा थे। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, इस सीजन चेन्नई ने अपने टीम में अब शामिल किया है। 19 वर्षीय क्रिकेटर अभी काफी युवा हैं और उनके पास बहुत अधिक क्रिकेट का अनुभव नहीं है।

मथीशा ने अपने करियर में लिस्ट ए में एक मैच और दो टी-20 मैच खेले हैं। लिस्ट ए में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है, जबकि टी-20 में दो विकेट उनके नाम है। वह वेस्टइंडीज में इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में श्रीलंका टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने चार मैचों में 27.28 की औसत से 7 विकेट लिए।

Cricket News General News T20-2022 Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023