ये है इंडियन टी-20 लीग! रातों रात बदली किस्मत, ऑक्शन में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना करोड़पति

23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित मिनी ऑक्शन में दिल्ली ने मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर बड़ी बोली लगाते हुए अपने दल में शामिल किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
ये है इंडियन टी-20 लीग! रातों रात बदली किस्मत, ऑक्शन में ऑटो ड्राइवर का बेटा बना करोड़पति

इंडियन टी-20 लीग (Indian T20 League) के आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में आयोजित मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में सभी फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर दांव लगाते हुए उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा। इसी क्रम में दिल्ली की टीम ने मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर बड़ी बोली लगाते हुए अपने दल में शामिल किया।

Advertisment

इस गेंदबाज ने घरेलू सीजन में अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस वजह से उन्हें इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया, जबकि उनका बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये था। तेज गेंदबाज के लिए दिल्ली, चेन्नई और पंजाब जैसी कई फ्रेंचाइजी बोली लगाने की जंग में कूदे, लेकिन अंत में दिल्ली ने बाजी मार ली और मुकेश कुमार को टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

परिस्थितियों के आगे नहीं झुके मुकेश

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके पिता कोलकाता (Kolkata) जाकर ऑटो चलाने लगे। बाद में पिता ने कुमार को भी नौकरी के लिए कोलकाता बुला लिया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मुकेश ने हिम्मत नहीं हारी और वहां भी क्रिकेट खेलना जारी रखा।

वह कोलकाता में क्लबों के लिए क्रिकेट खेलने लगे। इस दौरान उन्हें खेल के पैसे भी मिलते थे। 2014 में मुकेश ने बंगाल क्रिकेट संघ के एक ट्रायल में हिस्सा लिया,जहां कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचान लिया। कोच का उन्हें पूरा सहयोग मिला और 2015 में मुकेश ने बंगाल के लिए डेब्यू किया।

Advertisment

उन्होंने बंगाल के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका नतीजा रहा कि उन्हें भारत की ए टीम में चुना गया। फिर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम शामिल किया गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। आपको बता दें कि वह दिल्ली के नेट बॉलर रह चुके हैं और अब वह दिल्ली टीम का हिस्सा बन गए हैं।

मुकेश ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 24 लिस्ट ए मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो मुकेश ने 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Delhi IPL