कोहली-केएल-गिल और धवन में कौन है रोहित शर्मा का पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर; खुद जानिए?

रोहित शर्मा ने अपने करियर में बतौर ओपनर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब उन्होंने अपने पसंदीदा ओपनर के नाम का खुलासा किया है.

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आगामी विश्व कप की तैयारी में व्यस्त हैं। 27 सितंबर को रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे (IND vs AUS वनडे) में उतरेंगे. रोहित ने अपने करियर में बतौर ओपनर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब उन्होंने अपने पसंदीदा ओपनर के नाम का खुलासा किया है.

फिलहाल, रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं . इससे पहले रोहित के साथ केएल राहुल पर भी ओपनिंग की जिम्मेदारी थी. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर भी खेला है. लेकिन, जब उनसे उनके पसंदीदा बैटिंग पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से किसी का नाम नहीं लिया।

रोहित शर्मा पसंदीदा ओपनिंग बल्लेबाज:

रोहित शर्मा ने भारत के अनुभवी और दमदार बल्लेबाज शिखर धवन को अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर बताया है. दोनों ने कई सालों तक एक साथ पारी खेली है. इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि शिखर को अभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. उन्हें एशिया कप या विश्व कप टीम में चुनना भी असंभव है। इतना ही नहीं चीन में चल रहे एशियन गेम्स से भी धवन को नजरअंदाज कर दिया गया.

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत के प्रमुख सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, 'शिखर धवन और मेरी मैदान के अंदर और बाहर बहुत अच्छी दोस्ती है। हमने कई वर्षों तक एक साथ खेला है।' वह (धवन) काफी सकारात्मक रहते हैं.' उनका व्यक्तित्व अलग-अलग शक्तियों वाला है। जब से हमने भारत के लिए सलामी जोड़ीदार के रूप में बल्ला घुमाया है, हमने अच्छे रिकॉर्ड बनाए हैं।"

Advertisment
General News India Cricket News Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023