Advertisment

Who is Tanmay Agarwal: 147 गेंद में तिहरा शतक, 34 चौके और 26 छक्के, दिगग्जों के रिकॉर्ड्स की उड़ा डाली धज्जियां

Check out- Who is Tanmay Agrawal- who hit fastest first class cricket triple century in 147 balls- 147 गेंद में तिहरा शतक, 34 चौके, 26 छक्के, दिगग्जों के रिकॉर्ड्स की उड़ा डाली धज्जियां

author-image
Joseph T J
New Update
Tanmay Agarwal

Tanmay Agarwal (Photo Source: X/Twitter)

Who is Tanmay Agarwal: भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नजर आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 181 गेंदों में 34 चौके और 26 छक्कों की मदद से 366 रनों की पारी खेली।

Advertisment

हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने तिहरा शतक जड़ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज आपको हैदराबाद के खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल के बारे में बताते हैं, साथ ही बताते हैं कि इस बल्लेबाज ने क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

जानें कौन है तन्मय अग्रवाल..?

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) का जन्म 1995 में आंध्र प्रदेश में हुआ था, वह अभी 28 साल के हैं। छोटी से उम्र से ही क्रिकेट को लेकर उनका रूझान काफी था, जिसे उनके माता-पिता ने समझा। तन्मय अग्रवाल ने सबसे पहले अंडर-14 टीम में अपनी जगह बनाई। जिसके बाद उन्होंने अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 टीम में जगह बनाई। तन्मय अग्रवाल ने 2014 में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। 56 मैचों में तन्मय ने 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

Advertisment

Tanmay Agarwal ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड

1. तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने मात्र 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा है, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्को मैरिस के नाम था जिन्होंने बॉर्डर के लिए खेलते हुए 2017 में ईस्टर प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था।

2. तन्मय अग्रवाल 183 मिनटों में तिहरे शतक तक पहुंचे। जो समय के मामले में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। इससे पहले डेनिस क्राम्पटन का तिहरा शतक (181 मिनट) में 261 गेंदों में MCC के खिलाफ आया था। 

Advertisment

3. तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में 26 छक्के लगाए, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। कॉलिन मुनरो ने 2015 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ (281 रन) की पारी में 23 छक्के लगाए थे। वहीं शफीकुल्लाह ने बूस्ट के खिलाफ 200* रन की पारी में 22 छक्के लगाए थे। 

4. अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ हैदराबाद द्वारा बनाए गए 701 रन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के इतिहास में एक दिन के खेल में बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन है। इससे पहले Essex और ऑस्ट्रेलियन्स के बीच 1948 में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 129 ओवरों में 721 रन बनाए थे। 

5. तन्मय ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक (119 गेंद) दर्ज किया है। शफीकुल्लाह ने काबुल के लिए खेलते हुए बूस्ट के खिलाफ 2018 में 89 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। 

6. तन्मय अग्रवाल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक (119 गेंद) जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। रवि शास्त्री ने बरोदा के खिलााफ 1985 में 123 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। 

7. हैदराबाद के लिए खेलते हुए राहुल सिंह और तन्मय अग्रवाल के बीच 449 रनों की साझेदारी हुई थी। जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी है। इससे पहले अक्षत रेड्डी और हनुमा विहारी के बीच 2012 में 386 रनों की साझेदारी हुई थी।  

Ranji Trophy Tanmay Agarwal