Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 9 खिलाड़ियों के नाम जानते हैं आप?

Players who has taken the most catches in ODI World Cup history? इन खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Do you know who is the player who has taken the most catches in ODI World Cup history?

Do you know who is the player who has taken the most catches in ODI World Cup history?

Advertisment
Do you know who is the player who has taken the most catches in ODI World Cup history? भारत की मेजबानी में विश्व कप महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी और भारत इस बार वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार है। इस रिपोर्ट में हम आपको उन टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच (most catches) पकड़े हैं।

महेला जयवर्धने- Most catches

Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images) Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)

श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने 1999 से 2015 के बीच खेले गए 40 वनडे विश्व कप मैचों में 16 कैच पकड़े

ब्रायन लारा

Brian Lara Brian Lara

Most catches: वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने 1992 से 2007 के बीच 34 विश्व कप मैच खेले और 16 कैच पकड़े।

Advertisment

इयोन मोर्गन

Eoin Morgan (Image Source: Twitter) Eoin Morgan (Image Source: Twitter)

साल 2007 से 2019 के बीच इयोन ने इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए 29 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसमें 16 कैच लिए हैं।

क्रिस केर्न्स

Chris Cairns को सर्जरी के दौरान मार गया लकवा

पूर्व न्यूजीलैंडवासी ने 1992 और 2003 के बीच 28 एकदिवसीय विश्व कप मैच खेले, जिसमें 16 कैच लिए।

फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis Faf du Plessis ( Image Credit: Twitter)

most catches- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 2011 से 2019 के बीच 23 मैचों में 16 कैच पकड़े।

Advertisment

क्रिस गेल

Chris Gayle ( Image Credit: Twitter) Chris Gayle ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज के पावर-हिटर क्रिस गेल ने 2003 से 2019 के बीच 35 विश्व कप मैच खेले। इसमें से उन्होंने 17 कैच लपके.

सनथ जयसूर्या

Sanath Jayasuriya (Image Credit: Twitter) Sanath Jayasuriya (Image Credit: Twitter)

श्रीलंका के दिग्गज और अनुभवी सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1992 से 2007 के बीच 38 मैचों में 18 कैच पकड़े।

जो रूट

Joe Root

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 2015 से 2019 तक 17 मैचों में 20 कैच पकड़े.

रिकी पोंटिंग

Know whom the former Australia captain named the ITL 2023 champion? Know whom the former Australia captain named the ITL 2023 champion?

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 1996 से 2011 के बीच 46 मैचों में सबसे ज्यादा यानी 28 कैच पकड़े हैं।

Australia Cricket News India General News Sri Lanka ODI World Cup 2023