Advertisment

IND vs SA: दूसरे टी-20 में हार के बाद ऋषभ पंत ने जानिए क्या कहा?

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa. (Photo Source: Twitter)

South Africa. (Photo Source: Twitter)

12 जून रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए, लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर से उन्होंने निराश किया।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने छोटी साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। ईशान किशन के आउट होने के बाद भारत ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि अय्यर ने 40 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की।

अंत में दिनेश कार्तिक ने फिनिशर का रोल निभाया और 21 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। इस प्रकार ने भारत ने 6 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 29 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन हेनरिक क्लासेन और कप्तान बावुमा ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला।

क्लासेन ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वह 46 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। वहीं टेम्बा बावुमा ने 35 रन बनाए। अंत में मिलर ने अफ्रीका के लिए विजयी रन बनाया। वह 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Advertisment

भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,

'हमने 10-15 रन कम बनाए। भुवी और तेज गेंदबाजों ने पहले 7-8 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन दूसरे हाफ में हम विकेट हासिल नहीं ले सके। क्लासेन और बावुमा वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, उम्मीद है कि हम अगले मैच में सुधार करेंगे। हमें अब बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे।'

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा,

Advertisment

'टारगेट का पीछा करना मुश्किल था। भुवी ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें मैच को अंत तक ले जाने की जरूरत थी। मैंने खेल में यही भूमिका निभाई। मैं इस खेल से एक सीख ले सकता हूं और अगले गेम में बेहतर की कोशिश करूंगा। हमें पता था कि यह आसान लक्ष्य नहीं होगा, लेकिन हम आश्वस्त थे। हमें पता था कि हमें अपनी योजनाओं पर अमल करना है। मिलर 5 या 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। क्लासेन हमारे बल्लेबाजी में और मजबूती लाते हैं। आपकी भूमिका चाहे जो भी हो, आपको जितना हो सके उतना अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।'

प्लेयर ऑफ द मैच के विजेता हेनरिक क्लासेन ने कहा,

'क्विनी मेरे पास आए और मुझसे कहा कि उनकी कलाई में चोट लगी है। कल सुबह उनका हाथ थोड़ा सख्त था, इसलिए मुझे पता चला कि मैं कल खेल रहा हूं। नई गेंद से यह काफी मुश्किल लग रहा था, इसलिए मैंने स्पिनरों को निशाना बनाने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि यह भारत के खिलाफ हुआ। मैं यहां आकर भाग्यशाली हूं। स्टाफ के बहुत से सदस्यों ने मेरा समर्थन किया, उस समर्थन से बहुत खुश हूं, यह उनके लिए है।'

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022