भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराया। अफ्रीकी टीम के लिए डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ईशान किशन के 76 रन और अंत में पंत 29 और हार्दिक पांड्या के 31 रनों की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 211 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रासी वैन डर डुसेन ने नाबाद 75 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
जानिए मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तान ने क्या प्रतिक्रियाएं दी-
विजेता टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा,
'हमें उम्मीद थी कि रात में विकेट बेहतर हो जाएगा और सौभाग्य से बाद में बल्लेबाजी आई। विकेट काफी अच्छा था। ईशान किशन ने जब हमारे स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन पर दबाव बनाया। दाएं-बाएं के कॉम्बिनेशन ने गेंदबाजों को व्यवस्थित नहीं होने दिया। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। डेविड मिलर ने अपना फॉर्म बरकरार रखा और रासी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हमने उन्हें बार-बार ऐसा करते देखा है। वह धीरे-धीरे शुरुआत करते है और फिर अंत में तेज पारी ढूंढ लेते हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी हैं जिन्हें हम अपनी टीम में एक फिनिशर के रूप में देख सकते हैं।'
मैच हारने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,
'हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त स्कोर था, लेकिन मुझे लगता है कि हम योजनाओं को लागू करने में थोड़ा दूर रहे। लेकिन कभी-कभी आपको विपक्ष को श्रेय देना होता है। मिलर और रासी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जब हमने बल्लेबाजी की तो धीमी गेंद काम कर रही थी, लेकिन दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया। हमने ज्यादातर मिलर के लिए योजनाओं को अंजाम दिया, लेकिन विकेट बेहतर होता गया। हम अपने स्कोर से खुश थे, लेकिन अगली बार जब हम ऐसी ही स्थिति में होंगे, तो हम बेहतर करेंगे।'
प्लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर ने कहा,
'पिछले कुछ वर्षों में खेल को बेहतर ढंग से समझने के लिए काफी मेहनत की है। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक भूमिका के लिए दो खिलाड़ियों की जरूरत होती है। रासी ने दूसरे छोर पर शानदार प्रदर्शन किया। बस कोशिश की और रासी से बातचीत की। वह मारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। फिर खराब गेंद का इंतजार करना था। अधिक मैच जीतने और अधिक निरंतरता को समझने से आपको अधिक विश्वास मिलता है। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए काफी तैयार हूं।'