in

संजू-सूर्या और इशान में किसे मिलने चाहिए ओपनिंग? पूर्व क्रिकेटर के बयान से क्या आप सहमत हैं?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।

ishan kishan suryakumar yadav sanju samson
ishan kishan suryakumar yadav sanju samson

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन की टीम इंडिया में जगह को लेकर खुल के बात की है। संजू सैमसन जो इस वक्त भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पे हैं और टीम में अपनी जगह बनाने की पूरी जोरदार कोशिश कर रहे हैं, उन्हे फिर एक बारपहले वनडे में निराशा का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया  के पहले वनडे मैच में बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल देखने को मिले जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। टीम के ओपनर रोहित शर्मा नंबर 7 पर बैटिंग करने आए थे, वहीं स्टार प्लेयर विराट कोहली को अपनी बैटिंग का मौका ही नहीं मिला। ऐसे में बल्लेबाजी करने युवा बल्लेबाजों ने टीम का बंटाधार कर दिया। भारत को 100 रनों का आंकड़ा पूरा करने में मुसीबतें हुई। इसी पर प्रकाश डालते हुए आकाश चोपड़ा ने इशान किशन पर टिप्पणी की। आकाश चोपड़ा का मानना है कि इशान अगर ओपनिंग करेंगे तो टीम मैं संजू का जगह पाना बहुत मुश्किल होगा।

देखें आकाश चोपड़ा का बयान

मामले पर और जोर डालते हुए आकाश ने कहा, “अगर आप उनको नंबर चार पर भेजते तो आप समझ सकते थे कि टीम उन्हें दूसरे विकेटकीपर के तौर पर देख रही है, जो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकता है। ऐसा करने का सेंस तो बनता था, लेकिन आपने उनसे ओपनिंग करा दी और उन्होंने पचास ठोक दिए। वे ऐसा कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी भी है। सूर्यकुमार यादव को लेकर भी कई सवाल हैं। उनके लिए मौका था। मैं अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को रखूंगा, लेकिन उसके लिए उनको रन करने होंगे। सूर्यकुमार को नंबर 3 पर भेजा गया।”

गौरतलब है कि संजू सैमसन युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है। ऐसे मैं उन्हे ड्रॉप करने का फैसला टीम मैनेजमेंट के खिलाफ भी जाता है। भारत अपना दूसरा वनडे 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, ऐसे मैं देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू सैमसन को प्लेइंग एलेवन में जगह मिलेगी या आकाश चोपड़ा की बातें इंडियन क्रिकेट बोर्ड समझेगा ही नहीं।

New York beat Texas Super Kings

MLC फाइनल में इस टीम ने बनाई जगह तो इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़, फैंस बोले “ये पूरी IPL की कॉपी है”

विराट

Six Pack Abs के मामले में कोहली-हार्दिक-गिल भी भरते हैं इस क्रिकेटर के सामने पानी