"चोटिल कौन होगा? मैं नहीं तो कौन बे" जसप्रीत बुमराह पर बने ये मीम्स देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

जसप्रीत बुमराह का साल 2022 बेहद ही खराब रहा है, उन्हें चोट के कारण एशिया कप, 20-20 वर्ल्ड कप सब छोड़ना पड़ा। फिर फैंस को तब खुशी हुई...

author-image
Manoj Kumar
New Update
जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए घर में तैयारी कर रही है। श्रृंखला 10 जनवरी 2023 को गुवाहाटी, असम में शुरू होगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद, मेन इन ब्लू के पास एक और सीरीज जीतने का मौका होगा। बता दें कि,  विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सभी बड़े नाम वाले खिलाड़ी वापस एक्शन में देखने को मिलेंगे।

हालाँकि, जसप्रीत बुमराह का साल 2022 बेहद ही खराब रहा है, उन्हें चोट के कारण एशिया कप, 20-20 वर्ल्ड कप सब छोड़ना पड़ा। फिर फैंस को तब खुशी हुई जब बोर्ड ने 3 जनवरी को घोषणा की कि वह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन, 9 जनवरी को बोर्ड ने बड़ा झटका देते हुए बताया कि वह आगामी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर होने पर फैंस ने दी ये प्रतिक्रिया

कब करेंगे बुमराह टीम में वापसी?

बुमराह कई महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर रहे और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह वनडे सीरीज से वापसी करेंगे, लेकिन अब वह इस सीरीज में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। सूत्रों की मानें तो बुमराह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं, जो 18 जनवरी से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज में वापसी कर रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों जैसे कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया था। हालांकि, ये अब वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे।

Advertisment

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की वनडे टी

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद. शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka Jasprit Bumrah