IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। लीग का पहला मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चैन्नई में खेला जाना है। हालांकि इस आईपीएल के इस सीजन से पहले लीग की कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज मुंबई की ओर खेलते नजर आएंगे। वहीं दिल्ली की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही।
पहले नियमित कप्तान ऋषभ पंत कार दुर्घटना के चलते बूरी तरह चोटिल हो गए। जिसके चलते दिल्ली की कप्तानी आईपीएल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सौंपी गई। हालांकि इस सीजन पंत के खेलने की उम्मीद है। पर अगर पंत शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल सके तो दिल्ली आईपीएल 2024 में इन तीन खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंप सकती हैं।
1. डेविड वॉर्नर -
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने गए सीजन दिल्ली की कमान संभाली थी। हालांकि वॉर्नर की कप्तानी में टीम कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी। टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में साधारण रहा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल होने के चलते वॉर्नर पूरी सीरीज से बाहर हो गए। देखना होगा की आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए वॉर्नर फिट हो पाते हैं या नहीं।
2. मिशेल मार्श
डेविड वॉर्नर के हमवतन खिलाड़ी और ताबड़तोड़ बल्लेबाज दिल्ली की कप्तानी करने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। मिशेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर के कई मुकाबलों में कप्तानी की हुई है। अगर वॉर्नर आईपीएल के शुरुआती हाफ में फिट होकर वापसी करने में नाकाम रहते हैं तो उनकी जगह मिशेल मार्श टीम की कमान संभालने के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
3. अक्षर पटेल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल का आता है। पंत के बाद कोच रिकी पोंटिगं इस भारतीय खिलाड़ी खासा पसंद करते है।