कैरेबियन टीम को घुटनों पर लाने वाले आर अश्विन को फैंस क्यों कर रहे हैं सोशल मीडिया पर ट्रोल, जानिए पूरा मामला

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अश्विन ने एक मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 12 विकेट चटकाए है। आर अश्विन ने टेस्ट में 8वीं बार 10 विकेट लिए हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Ravichandran Ashwin

Rohit Sharma and Ravichandran Ashwin

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में करारी हार का सामना करने वाली भारतीय टीम की WTC चक्र 2023-25 की शुरुआत शानदार रही है। WTC फाइनल में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। उसने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को पारी और 141 रनों से हराया। भारत की इस शानदार जीत में स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जबरदस्त योगदान रहा। अश्विन ने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट चटकाए।

Advertisment

पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन का दमदार प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ सालों से भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रहे हैं। अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम कई बार इस बात को सच भी साबित किया है। हालांकि, फिर भी इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। बाद में इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए अश्विन ने कहा था कि क्रिकेट में ऐसा सभी के साथ होता है।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपनी घातक गेंदबाजी के दमपर परेशान किया। अश्विन ने पहली पारी में 5 कैरेबियन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके बाद अगली पारी में अश्विन ने पिच से मिली मदद का पूरा फायदा उठाते हुए 7 कैरेबियन प्लेयर्स को आउट किया।

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अश्विन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए। इसके साथ ही आर अश्विन ने टेस्ट में 8वीं बार 10 विकेट लिए हैं और इस तरह उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। इस मैच में ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हालांकि, फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ फैंस वेस्टइंडीज को कमजोर टीम बताते हुए शानदार प्रदर्शन के बावजूद अश्विन को ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

West Indies vs India Twitter Reactions India Cricket News Test cricket General News West Indies West Indies vs India 2023 Ravichandran Ashwin Rohit Sharma