IPL 2023 का 16 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 172 रनों पर ऑल आउट हो गई। डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल के अर्धशतक के बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। रोहित शर्मा और इशान ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 71 रन बनाए। हालांकि, इशान किशन जब 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा के साथ तालमेल न बन पाने की वजह से वह रन आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड की रफ्तार को रुकने नहीं दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट को लेकर 68 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद तिलक वर्मा मुकेश कुमार का शिकार हुए और 29 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार ने इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया और वह डकआउट हो गए। रिपोर्ट लिखने तक मुंबई ने 16.5 ओवर में 143 रन बना लिए हैं।
रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से पूरा किया अर्धशतक
2 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की और अर्धशतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 65 रन बनाए। रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए। हालांकि, रोहित शर्मा मुस्तफिजूर की गेंद नहीं पढ़ पाए और विकेटकीपर को एक कैच दे बैठे। रोहित की इस पारी को देखकर फैंस ने उनके बारे में जमकर बातें की..कुछ ने कहा कि रोहित जरूरत के समय अपने टीम के लिए रन बनाने के बजाय खुद के लिए रन बना रहे थे।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
I am not happy with his batting he was at 29 me 50*
— Cricket Lover👑 (@GiteshKarsh11) April 11, 2023
Best knock of this IPL 😍
— ` (@Worship45) April 11, 2023
Where is Doull saab, Rohit scored 28 off 28 after powerplay.
— DK (@CricCrazyDK) April 11, 2023
Kal koi bhadwa Virat kohli ko troll kar raha tha last 15 balls strike rate slow h / personal milestone wagera...kon h wo btana jara?
— ar-rashid // 🥀 (@Beingkhiladi_) April 11, 2023
"How to say finished in different languages”
— SSMB (@_Coverdrive_18) April 11, 2023
🇬🇧 : Finished
🇳🇱 : Berghuis
🇮🇹 : Finito
🇩🇪 : Fertig
🇫🇷 : Fini
🇮🇳 : Rohit
But this level of fix umpiring. From run out to lbw to catch out.. they don’t give outs at all 😡
— Kya Ukhaad Lega (@kya_ukhaad_lega) April 11, 2023
Arey 45 65 great knock enti ra ..comeback knock Anu accepted
— CATTT 🐯 (@catttgms) April 11, 2023
My idol finishesh the match >>Your idol leaves the team in trouble... #ViratKohli pic.twitter.com/qYUWfDJfIQ
— क्रिकेटवादी (@outofthebox_19) April 11, 2023
Rohit is gutted. He knows that he should have stayed till the end pic.twitter.com/zJ7XHdxxRb
— Rahul Sharma (@CricFnatic) April 11, 2023
दिल्ली की शुरुआत बेहद ही सुस्त
मैच की बात करें तो मुंबई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। DC के बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर फैंस को निराश किया। दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की। पिछले 3 मैचों की तरह शॉ इस मुकाबले में भी फेल हुए और उन्होंने बस 15 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके बाद टीम के लिए मनीष पांडे क्रीज पर पहुंचे।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 43 रनों के साझेदारी की और 18 गेंदों में 4 चौके लगाकर 26 रन पर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने एक के बाद एक करके 3 विकेट खोए। यश धूल, रोवमेन पॉवेल और ललित यादव ने मिलकर बस 8 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने बचाई दिल्ली की डूबती इज्जत
टीम को यहां कप्तान डेविड वॉर्नर का साथ देने के लिए एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो उन्हें या तो रन बनाने दे या दूसरे तरफ से खुद ही मुंबई के गेंदबाजों पर आक्रमण करें। यह काम अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 67 रनों की पारी खेली और 25 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए ।
अक्षर पटेल ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके जड़े और 216 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर दिल्ली फैंस को खुश कर दिया।। वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर भी 47 गेंदों में बिना किसी छक्के के 51 रन बना पाए। दिल्ली अक्षर के आउट होते ही पूरी टीम 172 रन पर 19.4 ओवर में ही ढेर हो गई। दिल्ली ने मुंबई के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई की तरह से जेसन बेहरनडॉफ और पीयूष चावल ने 3-3 विकेट झटके हैं।