भारत-पाक मैच के पहले अचानक से क्यों बुक किए जा रहे अस्पताल? वजह चौंकाने वाली?

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होने वाला है। फैंस सबसे ज्यादा भारत-पाक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Vs Pakistan match

India Vs Pakistan match

इस साल क्रिकेट के कई मल्टी नेशन टूर्नामेंट होने वाले हैं। जिसकी शुरुआत 31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप से होगी। इसके बाद साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होने वाला है। इन टूर्नामेंटों में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस सबसे ज्यादा भारत-पाक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisment

हालांकि इस साल भारत पाकिस्तान एक बार नहीं बल्कि एक से ज्यादा बार एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। जिसकी शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले से होगी। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी। इस बीच मीडिया में अहमदाबाद में खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले को होटल की आसमान छूती कीमतों से परेशान फैंस हॉस्पिटल बेड की बुकिंग कर रहे हैं।

भारत-पाक मुकाबले के लिए फैंस ने बुक किए अस्पताल में बेड

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर शानदार माहौल रहता है। ऊर्जा से भरे उन पलोंं को महसूस करने का मन हर क्रिकेट फैन का करता है। तो जब भी मौका मिलता है, फैंस इसका भरपूर फायदा उठाते हैं। इसकी मिसाल है 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले भारत-पाक मैच देखने के लिए फैंस का उत्साह। दरअसल आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत - पाक मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

जिसको देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में अहमदाबाद में होटलों की बुकिंग करवा रहे हैं। जिसके चलते होटलों की कीमतें अचानक आसमान छूने लगी है। तो फैंस ने मुकाबला देखने का एक नया तरीका निकाल लिया है। अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फैंस मैच देखने के लिए अब होटलों के बजाय शहर के अस्पताल के कमरों का रुख कर रहे हैं क्योंकि मैच वाले सप्ताह के लिए होटल की कीमतें पहले ही आसमान छू चुकी हैं।

Advertisment

बता दें कि भारत-पाक मैच के मौके का फायदा देखते हुए होटलों ने भी अपने कमरों के दामों में भारी इजाफा कर दिया। 14-15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होटलों रूम की कीमत करीब 50 हजार रुपए तक है।

यहां देखिए फैंस का रिएक्शन

T20-2023 Cricket News Virat Kohli India Babar Azam Pakistan ODI World Cup 2023