बेन स्टोक्स को दीप्ति शर्मा और शार्लेट डीन विवाद के बीच क्यों घसीट रहे हैं लोग, पढ़ें पूरी खबर

दीप्ति शर्मा-शार्लेट डीन विवाद ने क्रिकेट जगत में बवाल खड़ा कर दिया है। इस बारे में कई क्रिकेट हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी बातें रख रही हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Stokes Ashes 2023

Ben Stokes

दीप्ति शर्मा-शार्लेट डीन विवाद ने क्रिकेट जगत में बवाल खड़ा कर दिया है। इस बारे में कई क्रिकेट हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी बातें रख रही हैं और वह बहस बढ़ते चला जा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के टेस्ट फॉर्मेट कप्तान बेन स्टोक्स ने पाया की लोग उन्हें इस विवाद के बीच में घसीट रहे हैं। इंग्लैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने सोमवार, 26 सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बारे बयान दिया है।

Advertisment

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 3-0 से सीरीज में हराया है। तीसरे वनडे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डीन को आउट कर इंग्लैंड के हाथों से एक ही झटके में जीत छिन ली थी, लेकिन क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि दीप्ति शर्मा ने खेल भावना के खिलाफ जाकर डीन को आउट किया।

हालांकि एमसीसी क्लब ने स्पष्ट रूप से दीप्ति शर्मा द्वारा किए इस रनआउट को सही करार दिया है और कहा है कि यह रन आउट अब नियमों के अंदर आता है। लेकिन इसके बाद भी कई क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने इस रन आउट पर निराशा व्यक्त की है।

बेन स्टोक्स पर बरसे भारतीय प्रशंसक

भारतीय प्रशंसकों ने इस आलोचना के जवाब में साल 2019 का वर्ल्ड कप याद किया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगकर बाउंड्री की ओर चली गई थी और इंग्लैंड को अधिकतम रन मिले थे। यह उस मैच का टर्निंग पॉइंट था क्योंकि इसके कारण न्यूजीलैंड की टीम का वर्ल्ड कप का सपना टूटा था।

Advertisment

स्टोक्स ने ट्विटर पर इसे लेकर सवाल उठाया कि उनके इस मैच की तुलना दीप्ति शर्मा के रन आउट से क्यों हो रही है। स्टोक्स ने लिखा कि, "लोग मेरे बल्ले से गेंद लगने की तुलना मांकड़ से क्यों कर रहे हैं?"

दीप्ति शर्मा ने इस रनआउट को लेकर की बात

एक पत्रकार ने दीप्ति शर्मा से मांकडिंग को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या इसकी योजना पहले से ही बनाई थी? इस पर दीप्ति शर्मा ने कहा कि, "कुछ नहीं, वो प्लान था हमारा। वह बार-बार निकल रही थी और हमने उसे वॉर्निंग भी दी थी। जो नियम है, जो दिशानिर्देश हैं उसके अनुसार हमने किया।"

Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि टीम ने अंपायर्स को डीन के बारे में पहले ही जानकारी दी थी। "हां हां बिलकुल। वो तो अंपायर्स को बोला था हमलोगों ने। हमने अंपायरों को सूचित किया था कि वह कई बार क्रीज से बाहर निकल रही है।"

Ben Stokes Deepti Sharma General News India Cricket News India tour of England 2022 England