दीप्ति शर्मा-शार्लेट डीन विवाद ने क्रिकेट जगत में बवाल खड़ा कर दिया है। इस बारे में कई क्रिकेट हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी बातें रख रही हैं और वह बहस बढ़ते चला जा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के टेस्ट फॉर्मेट कप्तान बेन स्टोक्स ने पाया की लोग उन्हें इस विवाद के बीच में घसीट रहे हैं। इंग्लैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने सोमवार, 26 सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बारे बयान दिया है।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 3-0 से सीरीज में हराया है। तीसरे वनडे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डीन को आउट कर इंग्लैंड के हाथों से एक ही झटके में जीत छिन ली थी, लेकिन क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि दीप्ति शर्मा ने खेल भावना के खिलाफ जाकर डीन को आउट किया।
हालांकि एमसीसी क्लब ने स्पष्ट रूप से दीप्ति शर्मा द्वारा किए इस रनआउट को सही करार दिया है और कहा है कि यह रन आउट अब नियमों के अंदर आता है। लेकिन इसके बाद भी कई क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने इस रन आउट पर निराशा व्यक्त की है।
बेन स्टोक्स पर बरसे भारतीय प्रशंसक
भारतीय प्रशंसकों ने इस आलोचना के जवाब में साल 2019 का वर्ल्ड कप याद किया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगकर बाउंड्री की ओर चली गई थी और इंग्लैंड को अधिकतम रन मिले थे। यह उस मैच का टर्निंग पॉइंट था क्योंकि इसके कारण न्यूजीलैंड की टीम का वर्ल्ड कप का सपना टूटा था।
स्टोक्स ने ट्विटर पर इसे लेकर सवाल उठाया कि उनके इस मैच की तुलना दीप्ति शर्मा के रन आउट से क्यों हो रही है। स्टोक्स ने लिखा कि, "लोग मेरे बल्ले से गेंद लगने की तुलना मांकड़ से क्यों कर रहे हैं?"
Why are people comparing a ball deflecting of my bat to a mankad? pic.twitter.com/LeYEK601mP
— Ben Stokes (@benstokes38) September 26, 2022
दीप्ति शर्मा ने इस रनआउट को लेकर की बात
एक पत्रकार ने दीप्ति शर्मा से मांकडिंग को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या इसकी योजना पहले से ही बनाई थी? इस पर दीप्ति शर्मा ने कहा कि, "कुछ नहीं, वो प्लान था हमारा। वह बार-बार निकल रही थी और हमने उसे वॉर्निंग भी दी थी। जो नियम है, जो दिशानिर्देश हैं उसके अनुसार हमने किया।"
उन्होंने आगे बताया कि टीम ने अंपायर्स को डीन के बारे में पहले ही जानकारी दी थी। "हां हां बिलकुल। वो तो अंपायर्स को बोला था हमलोगों ने। हमने अंपायरों को सूचित किया था कि वह कई बार क्रीज से बाहर निकल रही है।"