/sky247-hindi/media/post_banners/XpfmgvyLLQqcC8Q6YJAn.jpg)
Arshdeep Singh (image source: twitter)
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। टीम में शामिल होने के बाद यह देश के लिए उनका पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। इंडियन 20-20 लीग में डेब्यू करने के बाद से अर्शदीप सिंह के करियर में काफी ग्रोथ हुआ है। अपने घातक डेथ बॉलिंग के कारण उन्होंने कम ही समय में फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।
हालाँकि, हाल के दिनों में उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया था। लेकिन, अब फैंस ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर उनसे एक मजेदार अनुरोध किया है। दरअसल, टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शुरुआती मैच के लिए मेलबर्न पहुंची। लेकिन वहां पहुंचते ही अर्शदीप की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी वायरल हो गई क्योंकि फैंस को यह काफी मजेदार लगा।
यहाँ देखें इंस्टाग्राम स्टोरी
Shared Instagram story of Arshdeep Singh (Image Source: Instagram)क्या है अर्शदीप सिंह की इस स्टोरी में?
अर्शदीप सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मेलबर्न को "मेलबोर्न" लिखा है। स्पेलिंग में गलती देखकर फैंस को इस बात पर हंसी आ गई, और उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्टोरी को वायरल कर दिया। कुछ फैंस तो युवा भारतीय तेज गेंदबाज के लिए आईईएलटीएस परीक्षा के लिए अनुरोध लेकर आए।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)