भारत में क्रिकेट का त्योहार इंडियन टी-20 लीग का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। 16वें सीजन का दूसरा मैच पंजाब और कोलकाता के बीच मोहाली के क्रिकेट ग्राउन्ड पर 1 अप्रैल को खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में पंजाब ने DLS नियम के तहत कोलकाता को 7 रनों से हराकर जीत के साथ सीजन की शानदार शुरुआत की।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पंजाब की शुरुआत शानदार थी। पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने आए युवा प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 23 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाकर पंजाब के लिए बड़े स्कोर की नीव रख दी। इनके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर अर्धशतक मारकर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 191 रनों तक पहुँचने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
अर्शदीप सिंह को जब आ गया गुस्सा!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। भारत के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दूसरे ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट कर कोलकाता की कमर तोड़ दी। दूसरे ओवर की पहली बॉल पर कोलकता के ओपनर मंदीप सिंह को आउट करने के बाद उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए अनुकूल रॉय, अर्शदीप सिंह को दबाव में लाने के चक्कर में उनके खिलाफ शुरुआती कुछ गेंदों पर आक्रामक नजर आए। जवाब में अर्शदीप सिंह कहाँ रुकने वाले थे। अर्शदीप सिंह ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और अनुकूल रॉय को दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर आउट कर बदला ले लिया।
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अनकूल रॉय के विकेट पर बात करते हुए बताया, ‘वह अनुकूल रॉय को अंडर-19 क्रिकेट के समय से जानते है। दोनों ने साथ में खूब क्रिकेट खेला है। जब अनुकूल आते ही मुझे मारने लगे तो मुझे भी गुस्सा आ गया। वह उम्मीद कर रहे थे कि मैं यॉर्कर फेंकूंगा लेकिन मैंने बाउंसर फेंककर उन्हें थोड़ा आश्चर्यचकित किया और उनका विकेट हासिल किया।'
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन खर्च करके 3 सफलताएं हासिल की और पंजाब को सीजन का पहला मैच जितने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।