in

MI के खिलाफ LSG को जीत दिलाने वाले स्टॉयनिस और मोहसिन की तारीफ करके भी क्यों ट्रोल हो गए गौतम गंभीर?

लखनऊ ने करीबी मुकाबले में मुंबई को पांच रनों से हराया था।

GAUTAM GAMBHIR
GAUTAM GAMBHIR

16 मई को खेले गए आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान यानी एकाना स्टेडियम में 5 रनों से हराया था। लखनऊ इस जीत के बाद चेन्नई के साथ टॉप 2 स्थान को लेकर टक्कर में बनी हुई है।

गौरतलब है कि गुजरात पहले ही हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद क्वालिफाई करके टॉप 2 टीमों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। लखनऊ की मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद LSG के मेंटोर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की थी। फैन्स ने गंभीर के ट्वीट का मजेदार मतलब निकालकर उनको ट्रोल कर दिया।

गंभीर ने की स्टॉयनिस और मोहसिन खान की जमकर तारीफ

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर पिछले सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं। गंभीर अक्सर धोनी और कोहली के साथ अनबन को लेकर सुर्खियां में रहते हैं। आपने गंभीर को कई बार धोनी के वर्ल्ड कप फाइनल में लगाए छक्के पर टिप्पणी करते हुए देखा होगा। गंभीर हमेशा टीम के योगदान को व्यक्ति विशेष के योगदान से कही ऊपर आंकते हैं।

इस बीच लखनऊ की मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टॉयनिस और मोहसिन खान की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ दो MS- मार्कस और मोहसिन! शानदार प्रदर्शन।’

गंभीर के इस ट्वीट के बाद फैंस गंभीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि गंभीर चाह कर भी MS को अपने से दूर नहीं रख पाते। यहां फैंस का MS से इशारा महेंद्र सिंह धोनी से था। गंभीर के इस ट्वीट पर फैंस ने कई मजेदार कमेन्ट किए।

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉयनिस की शानदार पारियों की बदौलत 177 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। लखनऊ के लिए स्टॉयनिस ने 47 गेंदों में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मुंबई शानदार शुरुआत के बावजूद निर्धारित ओवरों में 172 रन ही बना सकी। मोहसिन खान के शानदार आखिरी ओवर के कारण पांच रनों से मुकाबला हार गई।

यहां देखिए गंभीर के ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन

 

 

 

पृथ्वी शॉ

पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ ने डगआउट की ओर किया अनोखा इशारा, वीडियो हुआ वायरल

DHONI AND BHUVAN BAM धोनी भुवन बाम

धोनी और भुवन बाम जल्द होंगे सलाखों के पीछे, करोड़ों लोगों को चुना लगाने के चक्कर में एड्स एजेंसी अलर्ट पर