Advertisment

MS Dhoni ने नंबर-7 जर्सी क्यों चुना?, पूर्व भारतीय कप्तान ने इस सवाल पर दिया मजेदार जवाब, देखें वीडियो

Check out- Why did MS Dhoni choose number-7 jersey?, former Indian captain gave a funny answer to this question, video goes viral- नंबर-7 की जर्सी चुनने के सवाल पर एमएस धोनी का मजेदार जवाब

author-image
Joseph T J
New Update
MS Dhoni (Image Source: X/Twitter)

MS Dhoni (Image Source: X/Twitter)

एमएस धोनी क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते है। वहीं उनकी नंबर-7 की जर्सी भी चर्चा में रही है। पिछले साल दिसंबर में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय कप्तान के भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को देखते हुए ट्रिब्यूट के रूप में नंबर-7 जर्सी को रिटायर घोषित कर दिया।

Advertisment

आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को सभी प्रारूपों में जबरदस्त सफलता हासिल हुई। उनके नेतृत्व में ही टीम इंडिया 2007 में टी-20 विश्व कप चैंपियन बनी। जबकि 2011 में धोनी के कप्तानी में ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप एक और अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी भारत की झोली में आया।

धोनी की कप्तानी में CSK ने पांच बार जीता खिताब

उनके ही कार्यकाल में भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था। इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई टीम को भी एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में 10 बार फाइनल में पहुंचाया, जिसमें से 5 बार खिताब जीतने में भी टीम सफल रही। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक है।

Advertisment

धोनी फिलहाल 2024 आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे हैं। शायद यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो। हालांकि, वह उनके फ्रेंचाजजी के साथ जुड़े रहने की संभावना है। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी क्रिकेट एक्शन से दूर रहने के बावजूद कई कारणों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं।

एंकर के सवाल पर धोनी का मजेदार जवाब 

इसका एक और उदाहरण हाल ही में एक कार्यक्रम में देखने को मिला, जहां दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी जर्सी नंबर-7 के बारे में बताया। दरअसल, एंकर ने धोनी से पूछा, "आपके लिए 7 क्यों महत्वपूर्ण था? क्या यही वह समय था जब आपके माता-पिता चाहते थे कि आप घर आएं?"

Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान ने जवाब दिया, "नहीं। यही वह समय या दिन है जब मेरे माता-पिता ने फैसला किया था कि मैं धरती पर आऊंगा। धोनी के इस बात सभी लोग हंस पड़े। उन्होंने आगे कहा, मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था। तो फिर जुलाई सातवां महीना। जन्म वर्ष 81 था, इसलिए 8-1=7 । इसलिए यह बहुत आसान था जब वे मुझसे पूछते हैं कि 'तुम्हें कौन सा नंबर चाहिए' तो मेरे लिए उस नंबर के लिए जाना बहुत आसान था।"

 

 

MS Dhoni VIRAL VIDEO cricket indian team MSD