क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना की है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने मोहम्मद रिजवान के शतक और कप्तान के 80 रनों के दम पर 345 रन बनाए. लेकिन, यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि न्यूजीलैंड ने 6.2 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसपर रमीज राजा ने कहा, ''पाकिस्तान को हारने की आदत होती जा रही है।"
रमीज राजा ने पत्रकारों से बातचीत में दिया ये बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे पता है कि यह सिर्फ एक अभ्यास मैच था, लेकिन हार तो हार होती है और हारना एक आदत बन जाती है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अब हारने की आदत हो गई है. पहले वे एशिया कप में हारे और अब यहां। अगर ये पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी हैं और आपके पास उस तरह की गेंदबाजी नहीं है, तो आपको कोई नहीं बचा सकता।”
कमेंटेटर रमीज राजा ने आगे कहा, 'अगर आपको भारत में ऐसी पिचें मिलती हैं और आप ऐसी गेंदबाजी करते हैं तो आपको 400 रन बनाने होंगे. इसलिए आपको अपनी रणनीति बदलनी होगी, जोखिम उठाना होगा। हम पहले 10-15 ओवर रक्षात्मक रूप से खेलते हैं और फिर गियर बदलते हैं, बल्लेबाजी तकनीक भी बदलनी होगी।”
शिखर धवन ने भी पाकिस्तान टीम को किया है ट्रोल
Pakistan & fielding never ending love story 🥰😄😄 #PakistanFielding #PakCricket pic.twitter.com/AJzT90hgNM
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 3, 2023
वीडियो की बात करें तो इस क्लिप को शिखर धवन ने शेयर कर कैप्शन में लिखा कि पाकिस्तान और खराब फील्डिंग जैसी प्रेम कथा कही नहीं देखी है।
इस क्लिप में आप साफ देख सकते हैं की दो खिलाड़ी गेंद को पकड़ने के लिए आगे तो बढ़े लेकिन किसी ने भी गेंद नहीं पकड़ी।
यह गलती पाकिस्तान टीम और उनके खिलाड़ियों द्वारा कोई पहली बार नहीं है।
पूरे विश्व क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग जग जाहीर है।
हर बड़े टूर्नामेंट में उनकी 1-2 क्लिप ऐसी जरूर आती है जिसमें उनके द्वारा फील्डिंग बलन्डर होता है।
मजेदार बात यह है कि यह कैच हो या खुद रन आउट हो जाना या विरोधी टीम का रन आउट मिस करना।
पाकिस्तान के खिलाड़ी आसान सी फील्डिंग को भी काफी डिफिकल्ट बना देते हैं और कुछ मूर्खतापूर्ण हरकत जरूर करते हैं।