in

रोते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्यों कहा, “अगर भारत नहीं है, तो पाकिस्तान भी नहीं है…”

शादाब खान ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर किया बात। 

Pakistan Cricket Team Pakistan Squad for Asia Cup 2023
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर शादाब खान ने संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करते हुए भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग के अवसर के बारे में भी बात की।

शादाब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी टीम में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ भी हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले तजिंदर सिंह और चैतन्य बिश्नोई भी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शादाब खान ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर की बात

इस मौके पर भारत-पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए शादाब खान ने कहा, ”बंटवारे से पहले पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी एक साथ मैदान साझा करते थे। मैं MLC के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर खुश हूं।”

उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान के अलग होने से पहले सभी खिलाड़ी एक साथ खेलते थे। इस टूर्नामेंट में अपने भारतीय भाइयों के साथ फिर से जुड़के बहुत अच्छा लग रहा है। यह मतभेदों को दूर करने का एक शानदार अवसर है, आइए फिर से एकजुट हों। जब हम मिले तो हमें भी ऐसा ही महसूस हुआ। हमारी संस्कृति और भाषाएं एक-दूसरे से बहुत मिलती-जुलती है।”

इस मौके पर देखा गया कि वह बात करते हुए थोड़े भावुक हो गए।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने

पाकिस्तान 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी तक एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि टूर्नामेंट हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसी संभावना है कि 15 दिन खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में 3 बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होंगे।
YUVRAJ SINGH युवराज सिंह

“Naughty America हो रिया है”, ANT MAN की हीरोइन कैथरीन न्यूटन के चक्कर में बड़ा कांड कर बैठे युवराज सिंह

Babar Azam vs SL, 1st Test (Image Source: Twitter)

‘Ghante Ka King’, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर आजम के फ्लॉप होने पर फैन्स ने जमकर किया ट्रोल