2 अप्रैल को रोहित शर्मा की मुंबई और फाफ डुप्लेसिस की बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इंडियन टी-20 लीग के पांचवें मैच में बैंगलोर के अच्छी गेंदबाजी बावजूद मुंबई की टीम 171 रन बनाने में कामयाब हुई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 22 गेंदें शेष रहते मुंबई को 8 विकेट से शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
हिटमैन को बैंगलोर के फैंस ने जब 'वड़ा पाव' कहा!
कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद आईटीएल के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। लेकिन, इस बार भी हिटमैन शायद मैदान पर रन बनाने की मंशा लेकर नहीं उतरे थे। रोहित शर्मा पारी की शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए।
बता दें कि रोहित शर्मा 10 गेंदो पर केवल 1 रन ही बना सके और आकाशदीप का शिकार हुए। रोहित शर्मा को बैंगलोर के गेंदबाजों से सामने संघर्ष करता देख बैंगलोर के फैंस 'वड़ा पाव -वड़ा पाव' चिल्लाने लगे। बैंगलोर के फैंस का इस तरह चिल्लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Vadapav chants in chinnaswamy 😭😭pic.twitter.com/axvkUEOcd7
— Gaurav (@Melbourne__82) April 2, 2023
बता दें कि मुंबई के लिए तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। तिलक ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 171 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कोहली की आंधी में उड़ गए मुंबई के गेंदबाज
मुंबई से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही। बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करने आए कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोहली और डुप्लेसिस के 148 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत बैंगलोर ने मैच को 17वें में ही खत्म कर दिया। कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, जबकि कप्तान डुप्लेसिस ने 43 गेंदों पर शानदार 73 रन बनाए। बैंगलोर ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया।