एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। पहले टी-20 मुकाबले में 208 रनों का बड़ा स्कोर करने के बाद भी टीम इंडिया को गेंदबाजों के कारण हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की गेंदबाजी एशिया कप 2022 में भी ढीली नजर आ रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल जिसके कारण भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है। टीम के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 52 रन (4 ओवर), हर्षल पटेल ने 49 रन (4 ओवर), युजवेंद्र चहल ने 42 रन (3.2 ओवर) , उमेश यादव ने 22 रन (2 ओवर) और हार्दिक पांड्या ने 22 रन (2 ओवर) दिए।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 बस कुछ ही दिन दूर है लेकिन, भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को लगता है कि इस गेंदबाजी लाइन-अप से विश्व कप जीतने की भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
आकाश चोपड़ा ने टीम की गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान
आकाश ने अपनें यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम सब यह कह रहे हैं कि हर्षल वापसी करेंगे, बुमराह वापसी करेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा। ऐसा नहीं होता है। यही जीवन की दुखद सच्चाई है। बुमराह मुंबई टीम में थे, लेकिन दूसरे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और देखें कि इस साल एमआई के साथ क्या हुआ। एक मैच में आप पांच से छह विकेट ले सकते हैं, बाकी दिनों में आपको उतने विकेट नहीं मिलेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे अनुसार, भारतीय गेंदबाजी बहुत कमजोर दिख रही है, उनके पास विकेट लेने का कोई विकल्प नहीं है। युजी चहल तेज गेंदबाजी कर रहे हैं, वह धीमी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। एशिया कप में भी ऐसा ही था। अगर आप धीमी गेंदबाजी बिल्कुल नहीं करेंगे तो आप विकेट कैसे लेंगे?"
वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल : आकाश चोपड़ा
"सच्चाई यह है कि भारत के पास कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप है। इस लाइन-अप के साथ, विश्व कप जीतने की उम्मीदें कम हैं। यदि आप 208 रनों को डिफेंड नहीं कर सकते हैं, तो आपके लिए चीजें मुश्किल होने वाली हैं। ये जरूर याद रखें, की ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी अपने 4 धुरंधरों के बिना खेल रही है।"
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज नागपुर में खेला जाना है।