Advertisment

'कोहली के साथ ऐसा क्यों किया...' पूर्व क्रिकेटर ने बताया बांग्लादेश में क्यों खराब फॉर्म में हैं विराट

“विराट कोहली विश्व कप के दौरान इतनी अच्छी फॉर्म में थे। उन्हें न्यूजीलैंड क्यों नहीं ले जाया गया”- सबा करीम...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

7 दिसंबर 2022 को टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। उस हार के साथ, बांग्लादेश ने एक और मैच के साथ श्रृंखला को जीत लिया है। इस तरह 20-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में लगातार दो वनडे सीरीज हार चुकी है।

Advertisment

बता दें कि, 20-20 वर्ल्ड कप के बाद खेले गए न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने आराम लिया था। लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे सीरीज में उन्होंने वापसी की। फिर भी, भारतीय टीम का परिणाम नहीं बदला।

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने न्यूजीलैंड के उस दौरे से स्टार खिलाड़ियों को आराम देने को लेकर सवाल उठाया है।

“विराट कोहली विश्व कप के दौरान इतनी अच्छी फॉर्म में थे। उन्हें न्यूजीलैंड क्यों नहीं ले जाया गया”- सबा करीम

इंडिया न्यूज पर एक चर्चा के दौरान सबा करीम ने कहा कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली इतनी अच्छी फॉर्म में थे। लेकिन, उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे से आराम लिया और अब वह वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि, 'विराट कोहली वर्ल्ड कप के दौरान काफी अच्छी फॉर्म में थे। उन्हें न्यूजीलैंड क्यों नहीं ले जाया गया। रोहित शर्मा ने भी न्यूजीलैंड का दौरा नहीं किया और न ही केएल राहुल ने।

Advertisment
उन्होंने आगे कहा, 'तीनों ने बांग्लादेश दौरे में वापसी की, लेकिन आपको फिर से फॉर्म हासिल करने के लिए कुछ समय चाहिए। श्रेयस अय्यर एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो नियमित रूप से एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं, और वे एकमात्र ऐसे व्यक्ति भी हैं जो लगातार रन बना रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि जब भारतीय टीम प्रबंधन में खिलाड़ियों को आराम देने और समर्थन करने की बात आती है तो बहुत भ्रम होता है। "अभी बहुत भ्रम है। जिन खिलाड़ियों का समर्थन किया जाना चाहिए उन्हें समर्थन नहीं दिया जा रहा है। अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में वापस आता है तो उसे आराम दिया जाता है। जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होते हैं उन्हें अंत में खेलने का मौका मिलता है,"
Advertisment
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप की छह पारियों में 296 रन बनाए थे। वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन, इस बांग्लादेश वनडे सीरीज में वह दो मैचों में केवल 14 रन ही बना सके हैं।
Cricket News Virat Kohli India General News Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND