Advertisment

क्यों ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में बाकी टीमों से ज्यादा फायदा?

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम को अतिरिक्त बढ़त मिलेगी। : जहीर खान

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia Team

Australia Team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहीर खान का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम को अतिरिक्त बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की टीम काफी संतुलित और काफी मजबूत है. इस टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ी मैच विनर हैं. जहीर खान ने क्रिकबज से बात करते हुए यह जानकारी दी.

कंगारू टीम को सबसे ज्यादा फायदा ऑलराउंडर से होगा: जहीर खान

जहीर खान ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन टीम है. खासतौर पर इसलिए क्योंकि उनके पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की एक बड़ी सूची है, जो टीम के लिए अधिक फायदेमंद होगी। कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस के साथ ग्लेन मैक्सवेल की भी टीम में वापसी तय है। 

कैमरून ग्रीन उनके आक्रामक शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं जो आपको एक गेंदबाज के रूप में जमने नहीं देते हैं और सीन एबॉट एक अच्छे गेंदबाज हैं जो अपनी टीम को और अधिक ताकत देते हैं।

क्यों है ऑस्ट्रेलिया सभी टीमों से आगे?

जहीर खान ने आगे कहा कि भारत में हम हार्दिक पंड्या की बात करते हैं जो टीम के लिए काफी फायदेमंद हैं, लेकिन कंगारुओं की टीम में 2-3 खिलाड़ी हैं. जो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और इसलिए 2023 एकदिवसीय विश्व कप में अन्य टीमों पर उनका पलड़ा भारी रहेगा।

हालाँकि, चोटें इस टीम के लिए चिंता का विषय हैं। स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, जो एकदिवसीय विश्व कप से पहले अच्छी फॉर्म में थे, फ्रैक्चर के कारण विश्व कप के पहले भाग से बाहर हो गए हैं। वहीं, कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट से टीम में लौट आए हैं।

आपको बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मोहाली में खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है.

Australia Cricket News General News India vs Australia 2023 IND vs AUS ODI World Cup 2023