आईपीएल 2013 का 13वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में राशिद खान टीम की कमान संभाल रहे हैं। राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
हार्दिक के नहीं खेलने पर जानिएं क्या कहा राशिद खान ने ?
हार्दिक पांड्या मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं?, इस सवाल का जवाब राशिद खान ने टॉस के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि वे थोड़े अस्वस्थ हैं और टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। (हार्दिक पांड्या के आज नहीं खेलने पर) उन्होंने कहा, बस थोड़ा अस्वस्थ हैं, उनके साथ जोखिम नहीं उठाना चाहते। एक टीम के तौर पर हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। हम अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे और बोर्ड पर रन बनाना चाहेंगे। सिर्फ एक बदलाव, हार्दिक की जगह विजय शंकर हैं।
गुजरात टाइटंस टीम की बात करें तो इससे पहले टीम ने हार्दिक की अगुवाई में अपने पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम जीत के रथ पर सवार हैं और लगातार जीत हासिल कर रही है। आज भी टीम मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी। अब देखना है कि क्या हार्दिक के नहीं होने पर टीम राशिद की कप्तानी में जीत दर्ज कर पाएगी। बता दें कि राशिद खान पिछले सीजन में भी गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं।
आज के मुकाबले को दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, (कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।