Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया था। उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा था। मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
पीठ के दर्द के कारण बाहर हुए श्रेयस अय्यर
क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचना दी है कि वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ के मुताबिक ने श्रेयस अय्यर क्वॉर्टर फाइनल में नहीं शामिल होंगे क्योकि उन्होंने पीठ में दर्द बताया है। अय्यर पीठ के दर्द के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए।
एनसीए ने बताया फिट
एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए ने बीसीसीआई को ईमेल किया है कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं उन्होंने किसी नई चोट की सूचना नहीं दी है। एनसीए के इस मेल के बाद मामला बहुत गंभीर हो गया है। पिछले सप्ताह ही जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों और भारत ए के खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेने के कारण अनुबंध रद्द भी कर दिया जाएगा।
टीम इंडिया के बाहर हुए श्रेयस अय्यर को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई मेडिकल टीम से इनपुट लेने के बाद श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा था ताकि उनकी पीठ को लंबे समय तक बल्लेबाजी की आदत हो जाए और वो देर तक मैदान में समय बिता सके। रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने का कारण भी अय्यर ने पीठ का दर्द ही बताया है।।