Advertisment

श्रेयस अय्यर को 1 साल के लिए बोर्ड ने किया बैन, फिट होने के बाद भी कर रहे थे रणजी में न खेलने का ड्रामा!

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया था। उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा था।

author-image
Joseph T J
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया था। उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा था। मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। 

Advertisment

पीठ के दर्द के कारण बाहर हुए श्रेयस अय्यर 

क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचना दी है कि वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ के मुताबिक ने श्रेयस अय्यर क्वॉर्टर फाइनल में नहीं शामिल होंगे क्योकि उन्होंने पीठ में दर्द बताया है। अय्यर पीठ के दर्द के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए। 

एनसीए ने बताया फिट

एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए ने बीसीसीआई को ईमेल किया है कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं उन्होंने किसी नई चोट की सूचना नहीं दी है। एनसीए के इस मेल के बाद मामला बहुत गंभीर हो गया है। पिछले सप्ताह ही जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों और भारत ए के खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेने के कारण अनुबंध रद्द भी कर दिया जाएगा। 

टीम इंडिया के बाहर हुए श्रेयस अय्यर को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई मेडिकल टीम से इनपुट लेने के बाद श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा था ताकि उनकी पीठ को लंबे समय तक बल्लेबाजी की आदत हो जाए और वो देर तक मैदान में समय बिता सके। रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने का कारण भी अय्यर ने पीठ का दर्द ही बताया है।। 

Shreyas Iyer