Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में क्यों फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल? सुनील गावस्कर ने बताई चौंकाने वाली वजह!

शुभमन गिल सेंचुरियन टेस्ट मैच में सिर्फ 28 रन ही बना सके। इससे पहले भी पिछले कई टेस्ट मैचों से फेल हो रहे हैं।

author-image
Joseph T J
New Update
Sunil Gavaskar on Gill

Sunil Gavaskar on Gill

SA vs IND 2nd Test: टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में टिक नहीं पाए। रोहित शर्मा से लेकर कई खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर प्रभावित करने में नाकाम रहे। इसी तरह टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन नहीं बना सके।  सेंचुरियन टेस्ट मैच में शुरुआत मिलने के बावजूद गिल सिर्फ 28 रन ही बना सके। इतना ही नहीं पिछले दिनों कई टेस्ट मैचों में शुभमन फेल हो रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने गिल के फेल होने का असली कारण बताते हुए शानदार बयान दिया। 

Advertisment

सुनील गावस्कर ने गिल के टेस्ट में फेल होने को लेकर क्या कहा?

मुझे लगता है कि शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में काफी आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं। टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट थोड़ा अलग है। तीनों फॉर्मेट में गेंदें अलग-अलग होती हैं। लाल गेंद सफेद गेंद की तुलना में हवा में और पिच से थोड़ा अधिक स्विंग करती है। लाल गेंद थोड़ा ज्यादा उछाल भी देती है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें इन बातों का ध्यान रखना होगा। शुभमन गिल ने अपने करियर की अच्छी शुरुआत की और हमने उनके शॉट्स की सराहना की। हम केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह अपनी फॉर्म में लौट आएं।' गावस्कर ने साथ ही उम्मीद जताई कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

Advertisment

इस बीच, शुभमन गिल ने अब तक 19 टेस्ट मैचों में 31.06 की औसत से 2 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 994 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. इसके बाद वह टेस्ट मैदान में टिक नहीं सके। 

 

Advertisment

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान , जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Sunil Gavaskar Shubman Gill