in

वायरल वीडियो में आखों पर पट्टी बांधे साथी खिलाड़ियों को क्यों ढूंढते नजर आ रहे हैं विराट कोहली?

वायरल वीडियो को बैंगलोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था।

Virat-Kohli-and-Sunil-Chhetri
Virat-Kohli-and-Sunil-Chhetri

पूर्व भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल का यह सीजन अब तक शानदार रहा है। कोहली ने अब तक खेले गए छः मुकाबलों में से चार में अर्धशतक लगाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं।

विराट ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर बैंगलोर को कई मुकाबले जिताने में अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज के तहत आंख पर पट्टी बांधकर साथी खिलाड़ियों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।

जब सुनील छेत्री हुए ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज में शामिल

दरअसल भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक चैलेंज दिया था, ब्लाइंडफोल्ड नाम के इस चैलेंज में विराट कोहली को अपने साथी खिलाड़ियों को आखों पर पट्टी बांधकर पहचानना था। चैलेंज के तहत विराट ने शुरुआत में विकिटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को उनकी दाढ़ी से पहचान कर अलग किया।

इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उनके हाथ पर बंधी कली घड़ी से पहचान कर साइड में कर दिया था। इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस को विराट उनके हाथ पर बने टैटू और दायें हाथ पर बंधी कलाई घड़ी से पहचानने में सफल हुए। फाफ के बाद सुनील छेत्री, विराट के सामने आते हैं।

हालांकि, सुनील छेत्री को पहचानने में भी विराट को थोड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी थी, लेकिन मजाकिया अंदाज में विराट, सुनील की टांग खींचते नजर आते हैं। वीडियो के आखिर में विराट कोहली, फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को 11 नंबर की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी देते हैं। विराट और साथी खिलाड़ियों का यह मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PUMA India (@pumaindia)

फाफ- सिराज की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन

बैंगलोर के लिए इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उनमें विराट कोहली से लेकर फाफ डुप्लेसिस और मोहम्मद सिराज तक शामिल है। फाफ अभी 6 मुकाबलों में 166.5 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अपने गजब की गेंदबाजी के चलते टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सिराज ने अब तक 6 मुकाबलों में 12 विकेट हासिल किए हैं।

Stephen-Fleming-and-Ben-Stokes

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, ये हरफनमौला खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर!

MS Dhoni

धोनी का सुंदर को रन आउट करने का वीडियो हुआ वायरल, लास्ट गेंद से पहले का वाकया देखकर हैरान हो जाएंगे आप