भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम का इरादा तीसरा मैच भी जीतकर कंगारुओं का सूपड़ा साफ करने का है. तीसरे मैच में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना बड़ा सिरदर्द था.
बता दें कि, तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर में शतक लगाने वाले शुभमन गिल तीसरा मैच नहीं खेल रहे हैं। गिल के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर को भी तीसरे मैच के लिए आराम दिया गया है और दोनों खिलाड़ी घर चले गए हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल भी समय पर फिट नहीं हो सके. ऐसे में अक्षर के वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल उठ रहे हैं.
दूसरे वनडे में भारत ने किया था कमाल
मैच के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों की चुनौती दी. इस स्कोर को बनाते हुए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक जड़े . दूसरी ओर, के.एल. राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी विस्फोटक पारियां खेलीं. इन खिलाड़ियों की जीत से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने शुभमन, श्रेयस से लेकर सूर्या तक सभी की तारीफ की है.
भारत ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया है। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 104 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग गिल की पारी से नाराज हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान
क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा, 'पिछली बार वह चूक गए थे, लेकिन दूसरे मैच में वह फॉर्म में थे और निश्चित रूप से शतक लगाया। मैं अब भी कहूंगा कि वह जिस फॉर्म में है उन्हें 160, 180 या 200 का स्कोर बनाना चाहिए था। मुझे खराब शॉट के साथ आउट होना पसंद नहीं आया।”
टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से वीरेंद्र सहवाग बेहद खुश दिखे. उन्होंने ट्वीट किया, ''एक सिर, कई सिरदर्द। वर्ल्ड कप से पहले भारत को प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. अगर सही समय पर सही खिलाड़ियों का चयन किया जाए तो भारतीय टीम को हराना मुश्किल होगा. जीत के बाद हर कोई पार्टी में शामिल होता है, इसलिए ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा होता है।" उनका ये ट्वीट वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर किया गया है.