भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मुकाबले में 1-1 से बराबरी कर रखी है। इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली और हार्दिक पांडया ने 3 शुरुआती झटके दिए। हालांकि, मैच के बीच ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान खींचा। दरअसल, इशान किशन भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन फिर भी वह फील्ड पर विकेट कीपिंग करते हुए दिखाई दिए। फैंस के बीच यह सवाल उठने लगे कि आखिर केएल राहुल विकेट कीपिंग क्यों नहीं कर रहे हैं।
आइए देखें वह तस्वीर
Ishan Kishan is wicketkeeping currently. pic.twitter.com/HiBQoQ9eSk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2023
इस बारे में बात करें तो शायद केएल राहुल किसी पर्सनल कारणों के वजह से टीम से फील्ड से बाहर गए थे। ऐसे में उनकी जगह इशान किशन ने ली। हालांकि, दूसरा विकेटकीपर एक समय के बाद ही मैदान पर वापसी कर सकता है। इसलिए केएल राहुल को ज्यादा इंतजार करना पड़ा।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Kl is not in the field, mostly a short break I guess like restroom lol he'll be back soon, 😄
— CriC Talk(COMMUNITY FOR CRICKET LOVERS) (@INDFAM_BBS) March 22, 2023
Wt happened to Kl ?
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) March 22, 2023
Ab kl ko kya hua ... Woh ek tha @sachin_rt jisne saalo saal pure india ka bhaar utha ke rakha.. aur aajkal ke new players apne bhaar ko sambhaal nahi paate
— Gurpal singh (@gurpals007) March 22, 2023
So waaat mufa tell him to drop catches untill aus 300
— Meenss (@Meeenakshiiii) March 22, 2023
Kl phle hi hugne chala gya ... Ab batting mai nhi hagega pic.twitter.com/Uuuq1YdDhf
— kikrate (@kikrate) March 22, 2023
के एल राहुल हगने गया है बीच मैच में इसीलिए। 😊
— Andhe ki aankh 👀 (@the__choosenone) March 22, 2023
के एल राहुल हगने गया है बीच मैच में इसीलिए। 😊
— Andhe ki aankh 👀 (@the__choosenone) March 22, 2023
Kl rahul ko tatti aa gyi hogi... Isliye hagne chala gya...
— ImAmav (@im_amav) March 22, 2023
First Ugadi after marriage so there will be some pooja and rituals for Rahul :)
— Niranjan Raj Urs C G ನಿರಂಜನ ರಾಜ್ ಅರಸ್ (@NiranjanaRajUrs) March 22, 2023
Andhe nae hai hum ❤️de
— jobis johnson (@Unknown_mallu) March 22, 2023
मैच की बात करें तो रिपोर्ट लिखे जानें तक ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर खेल लिए हैं और टीम ने 6 विकेट खोए हैं। फिलहाल टीम का स्कोर 196 रन है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। लेकिन ट्रेविस हेड के रूप में टीम को पहला बड़ा झटका लगा। हेड 31 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद स्टीवन स्मिथ बल्लेबाजी करने आए लेकिन 3 गेंदों में वह कुछ रन न बना सके। स्मिथ जीरो पर आउट हुए। मिचेल मार्श ने टीम के लिए 47 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपने शानदार अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद टीम ने डेविड वॉर्नर ने 23 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन ने 28 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने टीम के लिए 38 रनों की पारी खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका।
टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांडया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।