28 जून से 2 जुलाई तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। ऑस्टेलिया ने दूसरे रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 43 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त को 2-0 कर ली है। इस मुकाबले में कई अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिली तो वहीं अंपायरों ने कुछ विवादित फैसले देकर सुर्खियां बनाए।
दरअसल, जॉनी बेयरस्टो दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन अजीब परिस्थितियों में आउट हो गए। उन्होंने 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन की बाउंसर को चकमा दे दिया। इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज को लगा कि गेंद डेड हो गई है और वह क्रीज छोड़कर बाहर आ गए। लेकिन बेयरस्टो तब हैरान हुए जब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को क्रीज से बाहर देखकर गेंद स्टंप पर मारकर आउट की अपील की।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंपायरों का साथ मिला और बेयरस्टो को पवेलियन लौटना पड़ा। इस बीच 2011 में ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी का पुराना वीडियो हुआ वायरल
एशेज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने शर्मनाक हरकत करते हुए बेयरस्टो को आउट किया। इस वजह से एलेक्स कैरी को लॉर्डस में मौजूद इंग्लिश दर्शकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। जिसमें धोनी ने इयान बेल के इसी तरह आउट होने पर अपील वापस ले ली थी।
दरअसल 2011 में ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान इयान बेल को लगा कि उन्होने आखिरी गेंद पर चौका लगाया है। लेकिन प्रवीण कुमार डाइव लगाकर बाउंड्री बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने गेंद वापस फेंकी तब तक बेल क्रीज से दूर निकल गए। रिप्ले में पता चला की गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंची और बेल को आउट दे दिया गया। मगर भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपील वापस ली और बेल को बल्लेबाजी के लिए बुलाने का फैसला किया। उस समय सभी ने धोनी के इस फैसले की जमकर तारीफ की थी।
यहां देखिए वायरल वीडियो
— Sanju Here 🤞👻 (@me_sanjureddy) July 2, 2023