भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप के लिए 6 अक्टूबर को रवाना हो चुकी है। हालांकि टीम में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की कमी काफी खल रही होगी क्योंकि अपनी -अपनी चोट के कारण दोनों महत्वपूर्ण खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
जहां जडेजा और बुमराह का टूर्नामेंट न खेलना भारतीय टीम के लिए एक सर दर्द बना हुआ है, वहीं पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इस बात से बेहद ही खुश हैं। दरअसल, उनका मानना है कि आगामी टूर्नामेंट एक बड़ा अवसर हैं जहां भारत को नए चैंपियन को खोज निकालना होगा।
रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने पर दिया बयान
कोचिंग बियोंड के लॉन्च पर रवि शास्त्री ने बुमराह की चोट को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि, "आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है इसलिए लोग घायल हो जाते हैं। बुमराह भी चोटिल है, लेकिन यह किसी और खिलाड़ी के लिए एक बड़ा अवसर है। आप चोट का कुछ नहीं कर सकते।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि हमारी टीम में बहुत ताकत है और टीम बेहद ही मजबूत है। मेरा हमेशा से मानना है कि अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह टूर्नामेंट किसी भी टीम का हो सकता है। आपको बस अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है फिर, सेमीफाइनल में पहुंचने की,और फिर आपको शायद वर्ल्ड कप जीतने के लिए वो ताकत मिल जाएगी। बुमराह और जडेजा का नहीं होना टीम के लिए बड़ा झटका है लेकिन यह एक नए चैंपियन को ढूंढ निकालने का बड़ा अवसर है।"
कौन लेगा बुमराह की जगह?
जडेजा और बुमराह दोनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा गेंदबाज बुमराह की जगह टीम में शामिल किया जाएगा। फिलहाल सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर इस स्लॉट के लिए संभावित उम्मीदवार हैं।