Advertisment

आखिर क्यों ना करूं विराट की तारीफ, शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी फैन्स को दिया करारा जवाब

पाकिस्ताने के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा लोग कहते हैं तुम विराट कोहली की बहुत तारीफ करते हो, मैं कहता हूं क्यों ना करूं?

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली की गिनती अब सबसे महान बल्लेबाजों में होने लगी है। उनके रिकॉर्ड उन्हें इस श्रेणी में लाते हैं। कई रिकॉर्ड्स कोहली तोड़ चुके हैं और कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने के करीब हैं। हालांकि, यह भी देखा गया है कि कोहली खराब दौर से भी गुजरे हैं।

Advertisment

वह एशिया 2022 से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस बुरे वक्त में भी कई पूर्व क्रिकटरों ने उन्हें सपोर्ट किया। उनमें से एक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी रहे। वह हमेशा विराट की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह विराट की तारीफ करते हैं?

'लोग कहते हैं तुम विराट की बहुत तारीफ करते हो'

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से बोल समाचार से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, आपको यह भी देखने की जरूरत है कि कोहली के लगभग 40 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए आए हैं। लोग कहते हैं तुम विराट की बहुत तारीफ करते हो, मैं कहता हूं क्यों ना करूं? एक समय विराट के शतकों के कारण भारत जीतता था।'

Advertisment

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें भारतीय स्टार के सबसे लाउड चीयरलीडर होने पर बहुत गर्व है। अपने खेल के दम पर कोहली ने कई मौकों पर भारत को सबसे कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला।

वहीं अख्तर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना पर कहा कि, मेरा मानना है कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्होंने खोया। उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी। मैं अपने एक दोस्त से विराट कोहली के बारे में बात कर रहा था और हम उसी पर चर्चा कर रहे थे। वह खो गया था और जब अपने माइंड पर काम करता हैं तो वह प्रदर्शन करेगा। जब उसका माइंड फ्री हुआ तो उसने 20-20 वर्ल्ड कप में राज किया।

Cricket News Virat Kohli India General News Pakistan Shoaib Akhtar