/sky247-hindi/media/post_banners/oMMAOipYONlXnoEobvWi.png)
भारतीय क्रिकेट बिरादरी में फैंस हों या फिर कोई खिलाड़ी, कोई भी व्यक्ति इस बात से अनजान नहीं है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने पूर्व कप्तान और दो बार के विश्व चैंपियन कप्तान एमएस धोनी को कितना प्यार करते हैं। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी धोनी को लेकर कई ऐसी बातें लिखीं हैं या शेयर की हैं जिससे पता चलता है की वह उन्हें काफी मानते हैं।
हाल ही में, कोहली ने कुछ ऐसा ही किया है जिसने पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया है। दर्सल, कोहली ने एक पानी को बोतल की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस बोतल पर एमएस धोनी की फोटो थी। यह देखते ही कोहली बिना समय लिए अपने पसंदीदा क्रिकेटर की तारीफ करते नजर आए।
उन्होंने अपने स्टोरी पर लिखा कि, "वह हर जगह हैं। पानी की बोतल पर भी @ Mahi7781”
यहां देखिए विराट कोहली की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी:
Virat Kohli’s recent Instagram storyइस साल की शुरुआत में, कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद केवल धोनी ने ही उनसे संपर्क किया था और उनके मुसीबत वाले समय में साथ खड़े थे। कोहली हर जगह धोनी की तारीफ करते हैं और बताते हैं की वह उनके मार्गदर्शक हैं।
अब दोनों खिलाड़ी एक साथ इंडियन टी-20 लीग में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते दिखेंगे। बता दें कि, हो सकता है कि धोनी अपना आखिरी इंडियन टी-20 लीग मुकाबला खेलेंगे। ऐसी खबरें हैं कि, घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेकर धोनी भारतीय टीम के एक तबके के साथ जुड़ेंगे। जहां वह टी-20 फॉर्मेट के लिए खिलाड़ी की ट्रेनिंग करवाएंगे और उनके क्रिकेट में सुधार करेंगे।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड एमएस धोनी के अनुभव और दिमाग का इस्तेमाल करना चाहता है। ताकि भारत अगला 20-20 वर्ल्ड कप जीत कर आए। टीम में धोनी की क्या भूमिका रहेगी इसपर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन यह लगभग तय है कि धोनी अगले साल इंडियन टी-20 लीग खेलकर संन्यास ले लेंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)