Advertisment

आखिर क्यों ऋषभ पंत को श्रीलंका सीरीज से किया गया बाहर?, वजह आई सामने

ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है। पंत को टीम से बाहर करने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant (Source: Twitter)

Rishabh Pant (Source: Twitter)

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ ह्वाइट बॉल सीरीज में बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके। इस बीच उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है। पंत को टीम से बाहर करने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Advertisment

तो इस वजह से ड्रॉप हुए पंत

बहरहाल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को घुटने में चोट लगी है और वह काफी समय से इससे परेशान हैं। विकेटकीपर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे और कम से कम 15 दिन वहां बिताएंगे। वह 3 जनवरी को एनसीए जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनके वापसी करने की संभावना है।

ऋषभ पंत के अलावा शिखर धवन को भी खराब फॉर्म की मार झेलनी पड़ी है। वह पहले ही टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर 'चल रहे थे और अब वह वनडे टीम से भी बाहर कर दिए गए हैं। वहीं एक और बड़ी घटना देखने को मिली है। केएल राहुल को उपकप्तानी से हटा दिया गया है।

Advertisment

ह्वाइट बॉल क्रिकेट में हार्दिक के शानदार कप्तानी के बाद उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बना दिया गया है, जबकि सीनियर खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी में वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव उपकप्तान होंगे।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

Advertisment

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

 

Cricket News India General News Sri Lanka Rishabh Pant India vs Srilanka