भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में मेलबर्न में होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों उम्मीद कर रहे होंगे की खचाखच भरे स्टेडियम के सामने दोनों अपनी टीमों के साथ अच्छा प्रदर्शन करें।
गौरतलब है कि, मेलबर्न में बारिश के कारण इस मैच को रद्द करने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आज के मौसम रिपोर्ट के हिसाब से मेलबर्न में बारिश होने की संभावना कम है। हालांकि आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसे में फैंस भगवान से प्रार्थना कर रहे होंगे की बारिश न हो।
यहाँ देखें वीडियो
#WATCH | Pakistani comedian Momin Saqib’s hilarious interview ahead of India, Pakistan clash in ICC World T20, in Melbourne, Australia pic.twitter.com/szszOrtjWX
— ANI (@ANI) October 23, 2022
#WATCH | Pakistani comedian Momin Saqib’s hilarious interview ahead of India, Pakistan clash in ICC World T20, in Melbourne, Australia pic.twitter.com/szszOrtjWX
— ANI (@ANI) October 23, 2022 है वीडियो में
भारत-पाक मैच से पहले, 'मारो मुझे मारो' के वीडियो से प्रसिद्ध हुए कॉमेडियन मोमिन साकिब ने एक मजेदार इंटरव्यू दिया। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, "भारत-पाकिस्तान मैच "सभी मैचों की मां" हैं और उन्होंने यह भी गारंटी दी कि बारिश आज का खेल खराब नहीं करेगी।
एएनआई द्वारा शेयर किए गए ट्वीटर वीडियो में साकिब ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया बहुत दूर है, अगर हम इतनी दूर आ गए हैं, तो आप उस उत्साह का अनुमान लगा सकते हैं जो हमारे अंदर इस टूर्नामेंट के लिए है। जब भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है तो सारी एनर्जी, लाइमलाइट इसी मैच होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि, "फैंस चिंतित हैं कि बारिश इस मैच को बिगाड़ सकती है, लेकिन मैंने उनसे कहा कि चलो बाल्टी लाते हैं। अगर बारिश हुई तो हम पानी इकट्ठा करेंगे और इसे बाहर फेंक देंगे। आप अभी मौसम देखें, सूरज निकला है, इतना विटामिन-डी। अगर फिर भी बारिश हुई तो हम पानी इकट्ठा करेंगे।"
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानें मेलबर्न के मौसम का हाल?
मेलबर्न का मौसम फिलहाल ठीक है क्योंकि वहाँ बारिश नहीं हो रही है। बता दें कि पिछले दो दिनों में वहाँ जमकर बारिश हुई थी जिसके वजह से कुछ अभ्यास मैचों को भी रद्द करना पड़ा था। फिलहाल मौसम समान है और बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे। लेकिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे।
हालांकि इस बादल से डरने की जरूरत नहीं क्योंकि जर्नलिस्ट और मौसम विभाग के हिसाब से भारत-पाकिस्तान का मैच पूरा 20 ओवर का होगा। यानि की बारिश के कारण मैच रद्द नहीं होगा और न ही ओवर कम किए जाएंगे। यह खबर फैंस के लिए बेहद ही खुशखबरी वाली बात है। बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।