Advertisment

Yuzvendra Chahal का इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म, बोर्ड ने कि यह घिनौनी हरकत...

Read to find out Why Yuzvendra Chahal Has Been Ignored From BCCI Central Contracts?

author-image
Joseph T J
New Update
Yuzvendra Chahal

Why Yuzvendra Chahal Has Been Ignored From BCCI Central Contracts?

Yuzvendra Chahal Has Been Ignored From BCCI Central Contracts: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचोंं की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। हालांकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा। इस बीच बीते दिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें बॉर्ड ने ईशान किशन,श्रेय्यस अय्यर और युजवेंद्र चहल जैसे तीन बड़े नामों को शामिल नहीं करके सभी को चौंका दिया है। 

Advertisment

 

चहल का हुआ पत्ता साफ, रवि बिश्नोई को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट-

BCCI ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सबको चौंकाया है. भारतीय बोर्ड ने इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. मगर देखने वाली बात ये है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर समेत युजवेंद्र चहल जैसे स्टार प्लेयर्स को तगड़ा झटका दिया है। उनसे करोड़ों रुपये का कॉन्ट्रैक्ट छीनते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें कि पिछले दिनों टीम इंडिया ने जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान किया गया तो चहल को जिस टीम में होने की उम्मीद थी वहां उनका नाम नहीं था।

Advertisment

दरअसल चहल को सिर्फ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। जिसमें भी उनको खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं यह माना जा रहा था कि चहल को टी20 टीम में भी मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि चहल ने पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवरों में दमदार खेल दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में अनदेखी कर गई है। इस तरह अब एक बार फिर से युजवेंद्र चहल को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

जब 28 फरवरी को बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चहल को जगह नहीं देकर बोर्ड ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को सी कैटेगरी में शामिल किया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस बात का जमकर विरोध करते नजर आए। फैंस का मानना हैं कि बोर्ड चहल के विकल्प के तौर पर बिश्नोई को तरजीह देते पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही चहल का इस साल जून में खेले जाने वाले टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी शामिल होने पर रास्ता मुश्किल नजर आ रहा है। 

 

Advertisment

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक):

ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। 

ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना): आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.

ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना): सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.

ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.  

 

 

 

Yuzvendra Chahal BCCI Central Contracts