भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज त्रिनिदाद, तारौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया, जहां रोहित शर्मा की टीम ने कैरेबियाई टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 122/8 के स्कोर पर रोक दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
भारत द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन जड़ डाले, लेकिन दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे ओवर में जडेजा ने वेस्टइंडीज को जेसन होल्डर के रूप में दूसरा झटका दिया। वह शून्य पर आउट हुए।
शुरुआती झटके देने के बाद भारतीय स्पिनर्स कैरेबियाई बल्लेबाजों पर हावी हो गए। जहां रविचंद्रन अश्विन ने निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर के विकेट चटकाए, तो वहीं रवि बिश्नोई ने रोवमन पॉवले और ओडियन स्मिथ को आउट किया। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम उबर नहीं पाई और 20 ओवर पूरा खेलने के बाद भी 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारत ने यह मुकाबला 68 रनों से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
दिनेश कार्तिक ने भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने सूर्यकुमार यादव उतरे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। पांचवें ओवर में सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर अकील होसेन का शिकार बने। वहीं श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों में पंत (14), हार्दिक पांड्या (1) और रवींद्र जडेजा (16) कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन दिनेश कार्तिक ने एक बार फिनिशर का रोल निभाया। उन्होंने आखिरी ओवरों में भारत के लिए तेजी से रन बटोरे। उनके 19 गेंदों में 41 रन की बदौलत भारत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाने में सफल रहा। रविचंद्र अश्विन ने भी नाबाद 17 रन बनाए।