in

WI vs IND: दूसरी पारी में चौथे नंबर बल्लेबाजी करने क्यों आए ईशान किशन?, खेल खत्म होने के बाद खुद किया खुलासा

ईशान किशन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।

Ishan Kishan ईशान किशन
Ishan Kishan

भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन भारत मेजबान टीम पर हावी रहा। रोहित शर्मा और ईशान किशन के अर्धशतक के बाद मेहमान टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए नहीं और उनकी जगह ईशान किशन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। इस बीच ईशान ने खुलासा करते हुए बताया कि कोहली ने ही उन्हें बल्लेबाजी क्रम में आगे भेजने के लिए सपोर्ट किया।

बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 255 रनों पर समेटने के बाद 183 रनों की बढ़त हासिल की। फिर मेहमान टीम ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए और 24 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं और पांचवें दिन जीत के लिए 289 रन और चाहिए, जबकि उसके पास आठ विकेट शेष हैं।

वह विराट भाई थे, जिन्होंने पहल की- ईशान किशन

भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जबकि आमतौर इस क्रम पर वो ही बल्लेबाजी करते हैं। उनकी जगह ईशान किशन उतरे और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।

खेल के बाद ईशान किशन ने कहा कि, यह वाकई में खास था। मैं जानता था कि टीम को क्या जरूरत थी। सभी ने मेरा समर्थन किया, विराट ने भी सपोर्ट किया और कहा कि जाओ और अपना खेल खेलो। वह विराट भाई थे, जिन्होंने पहल की और मुझसे कहा कि मुझे अंदर जाना चाहिए। वहां एक बाएं हाथ का गेंदबाज था जो गेंदबाजी कर रहा था। यह टीम के लिए एक अच्छा कॉल था। कभी-कभी आपको इस तरह के कॉल लेने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा, हमारा प्लान था कि हम बारिश के ब्रेक के बाद 10-12 ओवर खेलेंगे और 70-80 रन बनाएंगे। हम उन्हें 370-380 का लक्ष्य देना चाहते थे। मैं इससे पहले एनसीए में था। पंत भी वहां थे। वह जानते हैं कि मैं कैसे खेलता हूं। हम एक-दूसरे को अंडर-19 दिनों से जानते हैं। मैं भी चाहता था कि कोई मुझे सलाह दे और सौभाग्य से वह वहां थे और मुझे मेरी बैट पोजिशन के बारे में बताया।

ईशान ने अंत में कहा कि, ऐसे कई सीनियर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों से बात करते रहते हैं। कल एक अच्छा मुकाबला होना चाहिए। हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की जरूरत है और शुरुआती विकेट हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

ACC EMERGING ASIA CUP 2023

ACC Emerging Asia Cup में फिक्सिंग का शिकार हुआ भारत, फाइनल में अंपायर की चीटिंग का सबूत वायरल!

SARA TENDULKAR AND SHUBMAN GILL

होटल के बाहर साथ दिखे शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, लगाया गले और फिर…. वीडियो वायरल