in

WI vs IND: कोहली के 29वें टेस्ट शतक पर वाइफ अनुष्का ने शेयर किया खास इंस्टा स्टोरी

अनुष्का शर्मा ने दिल की इमोजी के साथ कोहली के शतक का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की।

Anushka Sharma and Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Anushka Sharma and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है, जहां खेल के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 76वां शतक बनाया। इसके साथ ही वह 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

जब दिन का खेल शुरू हुआ तो विराट कोहली शतक के करीब थे। उन्होंने कोई गलती नहीं और टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ दिया। उन्होंने लगभग पांच साल बाद विदेशी धरती पर अपने शतक के सूखे को खत्म किया। विराट कोहली की इस उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से उन्हें काफी सराहना मिली।

वहीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। अनुष्का शर्मा ने दिल वाले इमोजी के साथ कोहली के शतक का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की।

यहां देखें अनुष्का शर्मा का इंस्टा स्टोरी

 

मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली के 121 रनों की शतकीय पारी और रवींद्र जडेजा व आर अश्विन के अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भी पलटवार किया। सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने 35वें ओवर में इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया। उन्होंने तेगनारायण चंद्रपॉल 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक कैरेबियाई टीम ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। वेस्टइंडीज ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं और वह अभी भी भारत के स्कोर से 352 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें- VIDEO : इंडियन टीम में वापसी करने को बेताब केएल राहुल, जिम में बहा रहे हैं जमकर पसीना, देखें

 

Virat Kohli

WI vs IND 2nd Test: विराट कोहली के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम मजबूत स्थिति में, वेस्टइंडीज ने भी किया पलटलवार

Wayne Parnell and David Miller, MLC 2023

VIDEO: वेन पार्नेल की घातक गेंदबाजी के आगे टेक्सास सुपर किंग्स ढेर, सिऐटल ने दर्ज की तीसरी जीत