केएस भरत: टीम इंडिया इस वक्त लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL-2023) का फाइनल मैच खेल रही है। हम सभी जानते हैं कि भारत वहां कड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपना दम दिखाया है और आने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद जगा दी है।
WTC फाइनल में इशान किशन की जगह केएस टीम इंडिया के विकेटकीपर हैं। इस अहम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किशन की जगह के.एस. भरत पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन अब केएस भरत ने ऐसा कारनामा किया है कि उन्हें देखकर यह लगा रहा कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए दूसरे फॉर्मेट में भी खेल सकते हैं।
कैसा रहा है केएस भरत का करियर?
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ अपने खेल से नहीं बल्कि वह टीम में धोनी की जगह भी भर रहे हैं। वो इस तरह की वह धोनी की तरह DRS लेने में काफी हद तक सही साबित हो रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के के.एस. भरत ने केवल टेस्ट प्रारूप में खेला है। वह करियर का 5वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 29 वर्षीय श्रीकर भरत ने अभी तक वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भरत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।
जानें क्यों हैं केएस भरत धोनी के बराबर?
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत में, सिराज ने एक शानदार गेंद फेंकी जो उस्मान ख्वाजा के पैड पर जा लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। मोहम्मद सिराज आउट होने को लेकर आश्वस्त थे और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने का आग्रह किया। हालांकि, विकेटकीपर केएस भरत आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने रोहित शर्मा को DRS नहीं लेने के लिए कहा।
मोहम्मद सिराज केएस भरत की राय पर विश्वास नहीं कर सके और गुस्से से उन्हें घूरते रहे। लेकिन विकेटकीपर केएस भरत ने अच्छा काम किया क्योंकि रिप्ले में पता चला कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच कर रही थी। अगर टीम इंडिया ने रिव्यू लिया होता तो वह एक DRS हार जाते।