केएल राहुल का अश्लील डांस वाला वीडियो वायरल होने पर अथिया सेठी बोली "हम रोज...."

जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फिल्डिंग के दौरान चोटिल होकर आईपीएल पूरे सीजन से बाहर हो गए। फिलहाल वह अपनी जांघ की सर्जरी के लिए इंग्लैड में है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul defended by wife Athiya Shetty

KL Rahul defended by wife Athiya Shetty

आज यानी गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। करीब दो महीनों से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट लीग में कई खिलाड़ी गंभीर चोटों के चलते आईपीएल के साथ कई अहम टूर्नामेंटों से भी बाहर हो गए हैं। एसी बीच एक घटना 1 मई को लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल के 43 वें मुकाबले में देखने को मिली थी।

Advertisment

जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फिल्डिंग के दौरान चोटिल होकर आईपीएल पूरे सीजन से बाहर हो गए। फिलहाल वह अपनी जांघ की सर्जरी के लिए इंग्लैड में है। इस बीच 27 मई को केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो पर अब राहुल की वाइफ अथिया सेठी का बयान आया है। जो फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।

 केएल राहुल के वायरल वीडियो पर अथिया सेठी का बयान

1 मई को खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल अपनी जाघं की सर्जरी के लिए अभी वाइफ आथिया सेठी के साथ इंग्लैड में मौजूद है। बता दें कि राहुल की चोट की गंभीरता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता हैं कि चोट के चलते राहुल को आईपीएल के पूरे सीजन के साथ 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर होना पड़ा।

पिछले दिनों राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से फैंस को इंग्लैड में हुई जांघ की सर्जरी के सफल होने की जानकारी दी थी। इस बीच केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ था, जिसमें केएल राहुल लंदन के किसी क्लब में कुछ लड़कियों के साथ नजर आ रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अब राहुल की वाइफ अथिया सेठी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टारी पर लिखा हैं कि ' ऐसे मौकों पर अक्सर मैं चुप रहना पसंद करता हूं और प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन कभी-कभी अपने लिए स्टैंड लेना होना जरुरी होता है। राहुल, मैं और हमारे फैंड रोजाना उस स्थान जाते हैं, जो वायरल वीडियो में दिख रहा है। चीजों को संदर्भ से बाहर करना बंद करें और रिपोर्ट करने से पहले अपने तथ्यों की जांच करें।' अथिया सेठी की इस इंस्टा स्टारी पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिलें हैं। 

यह रहा केएल राहुल का वायरल वीडियो

यहां देखिए अथिया सेठी की इंस्टा स्टोरी पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Lucknow KL Rahul