Advertisment

हार्दिक पांड्या को आउट दिए जाने को लेकर पत्नी नताशा का गुस्सा सातवें आसमान पर, अंपायर की लगाई क्लास

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार्दिक पांड्या को आउट दिए जाने के फैसले के कारण थर्ड अंपायर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
हार्दिक पांड्या को आउट दिए जाने को लेकर पत्नी नताशा का गुस्सा सातवें आसमान पर, अंपायर की लगाई क्लास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में जहां शुभमन गिल के दोहरे शतक और माइकल ब्रेसवेल की यादगार पारी ने सभी का दिल जीत लिया। वहीं हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाना भी चर्चा का विषय बना रहा। टीवी अंपायर को अपने इस फैसले के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Advertisment

दरअसल, 40वें ओवर में हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डेरिल मिचेल ने ओवर की चौथी गेंद डाली और पांड्या ने डिफेंस किया। इस दौरान गेंद उनके स्टंप्स के करीब से गुजरते हुए विकेटकीपर टॉम लैथम के दस्ताने में समा गई। हालांकि, इस दौरान स्टंप्स की गिल्लियां उड़ गईं. इसके बाद फैसले को टीवी अंपायर के पास भेजा गया, जिसने बाद में पांड्या को आउट करार दिया।

पत्नी नताशा ने उठाए सवाल

टीवी अंपायर का यह फैसला क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ-साथ भारतीय फैन्स को सही नहीं लगा। उन्होंने इस पर हैरानी जताई। इसी क्रम में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने भी इस फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जताई।

Advertisment

नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'यहां बल्ले का गेंद के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ, तो कैसे फिर आउट दिया गया?' इससे पहले कमेंटेटर रवि शास्त्री भी इस फैसले से खफा दिखे और उन्होंने इसे ऑन-एयर गलत निर्णय ठहराया।

publive-image

बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम एक समय जल्द आलआउट होती दिख रही थी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर की शानदार साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया।

Advertisment

ब्रेसवेल के यादगार शतक के बाद न्यूजीलैंड की टीम लगभग जीत के करीब थी, लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर भारत को 12 रन से रोमांचक जीत दिलाई। ब्रेसवेल ने 140 रनों की अद्भुत पारी खेली।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ Hardik Pandya New Zealand